---विज्ञापन---

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन डरावना, देखें प्लेइंग-11 की क्या है परफार्मेंस?

T20 World Cup 2024 में भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं। पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत को टी20 क्रिकेट का चैंपियन बनने के लिए अब सेमीफाइनल और फाइनल मैच जीतना होगा।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 26, 2024 12:32
Share :
Team India
Team India

T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से सामना होगा। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में अपना दमदार प्रदर्शन करने की तैयारी में है। टी20 क्रिकेट का खिताब जीतने से 2 कदम दूर खड़ी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी।

इस बीच हम इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कैसा प्रदर्शन रहा है, इसपर एक रिपोर्ट आपके सामने लेकर आए हैं। टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम बिना किसी बदलाव के ही सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के इन 11 खिलाड़ियों का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टी-20 में डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टी20 मैच 2022 में खेला था। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें 138.98 के स्ट्राइक से उन्होंने कुल 410 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन का रहा है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: फाइनल में भारत या इंग्लैंड? देखें किसका पलड़ा है भारी

---विज्ञापन---

विराट कोहली

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 135.66 की स्ट्राइक से 639 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 80 रन का रहा है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ कोई शतक नहीं लगाए हैं, लेकिन उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज हैं।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 9 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 132.07 की स्ट्राइक से 140 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन का रहा है।

शिवम दुबे

शिवम दुबे ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड की बारी, बदला लेने को तैयार रोहित सेना

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 7 टी20 मैच खेले हैं। इसमें सूर्यकुमार यादव ने 191.60 की स्ट्राइक से 274 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन का रहा है। सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 14 मैच खेले हैं। इसमें हार्दिक ने 150.81 की स्ट्राइक से 279 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन का रहा है। वह इंग्लैंड के खिलाफ 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 7.95 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट भी हासिल किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक 2 बार 4-4 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सेमीफइनल में होंगे T20 के महारथी आमने-सामने, जानें भारत और इंग्लैंड की कमजोरी और मजबूती

रवींद्र जडेजा

टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 116.43 की स्ट्राइक से 85 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 46 रन का रहा है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7.57 की इकॉनमी के साथ कुल 4 विकेट हासिल किए हैं।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के सामने कुल 3 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 160 की स्ट्राइक से 24 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 17 रन का रहा है। वहीं, इन तीनों मैच में उन्हें इंग्लैंड का कोई भी विकेट नहीं मिल सका है।

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में 2 टी20 मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 7.25 की इकॉनमी के साथ 5 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने ये पांचों विकेट एक ही मैच में हासिल किए थे। इस मैच में कुलदीप ने 4 ओवर में 24 रन देकर इंग्लैंड के 5 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की ‘टेंशन’ हुई दूर? ICC ने सेमीफाइनल के लिए किया अंपायर्स का ऐलान

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6 की इकॉनमी के साथ 2 विकेट ही लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 4 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 5.52 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।

ये भी पढ़ें:- AFG vs BAN: नवीन उल हक ने खोल दी गुलबदीन नायब की ‘पोल’, फिर बोले- सॉरी…

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सेमीफइनल में होंगे T20 के महारथी आमने-सामने, जानें भारत और इंग्लैंड की कमजोरी और मजबूती

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jun 26, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें