---विज्ञापन---

AFG vs BAN: नवीन उल हक ने खोल दी गुलबदीन नायब की ‘पोल’, फिर बोले- सॉरी…

Naveen Ul Haq Gulbadin Naib: अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल ने गुलबदीन नायब की फेक इंजरी की पोल खोल दी है। गुलबदीन ने ये नौटंकी कोच के इशारे मिलने के बाद की।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 26, 2024 00:01
Share :
Naveen Ul Haq Gulbadin Naib
Naveen Ul Haq Gulbadin Naib

Naveen Ul Haq Gulbadin Naib: अफगानिस्तान ने टी-20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्तान ने मंगलवार को सुपर-8 के मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त दी। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में गजब का ड्रामा भी देखने को मिला। जब अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नायब कोच से इशारा मिलने के बाद चोट लगने की बात कहने लगे। इसके बाद उन्हें साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। इससे मैच में देरी हुई, जिसका फायदा अफगानिस्तान को मिल सकता था क्योंकि वह डीएलएस स्कोर से आगे थी। गुलबदीन के जाने के बाद बारिश हुई। अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द होता तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में आसानी से जगह बना सकती थी। हालांकि बाद में उसने बांग्लादेश को हरा दिया।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)

---विज्ञापन---

नवीन उल हक ने खोली पोल

गुलबदीन नायब को अपनी इस एक्टिंग के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बाद वह गेंदबाजी करते और जीत के बाद दौड़ लगाते नजर आए। कहा जा रहा है कि उन्होंने जानबूझकर चोट लगने का बहाना बनाया, ताकि अफगानिस्तान किसी भी तरह सेमीफाइनल में जगह बना ले। हालांकि अब तक साफ तौर पर किसी भी खिलाड़ी ने नहीं कहा है कि गुलबदीन ने चोट लगने की एक्टिंग की थी, लेकिन इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहा जा रहा है। अब अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक ने गुलबदीन नायब की पोल खोल दी है।

नवीन उल हक ने गुलबदीन नायब की एक्टिंग को किया साफ

दरअसल, नवीन उल हक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वैलकम फिल्म का सीन दिखाया गया है। नवीन ने इस वीडियो को एडिट कर गुलबदीन का चेहरा मुश्ताक खान के किरदार पर लगाया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं- मेरी एक टांग नकली है। मैं हॉकी का बहुत बड़ा खिलाड़ी था। फिर आईसीसी के प्रतीक के रूप में अक्षय कुमार को गुलबदीन नायब के साथ भागते हुए दिखाया गया है। जिसमें आईसीसी की ओर से गुलबदीन से पूछा जाता है- क्या हुआ आप तो लंगड़े थे ना? इस पर गुलबदीन कहते हैं-  अरे खराब ही कब था? भाई ने मुझे पूरी गैंग का विजिटिंग कार्ड बनाया हुआ है। जिसे डराना होता है मुझे आगे कर देते हैं। नवीन ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- गुलबदीन नायब मैच के दौरान और मैच के बाद…

सॉरी गुलबदीन नायब…

नवीन ने इस वीडियो के साथ गुलबदीन को टैग करते हुए लिखा- सॉरी गुलबदीन नायब, लेकिन मुझे ये पोस्ट करना पड़ा। नवीन के पोस्ट से साफ है कि गुलबदीन ने चोट लगने की एक्टिंग की थी और पूरी टीम को इसके बारे में पता था। आपको बता दें कि गुलबदीन को इस एक्टिंग की सजा भी मिल सकती है। आईसीसी उन्हें अनफेयर प्ले के तहत बैन कर सकती है।

ये भी पढ़ें: AFG vs BAN: ‘बहाने नहीं बना सकते…’, बांग्लादेश के कप्तान का हार के बाद बड़ा बयान 

ये भी पढ़ें: Video: गुलबदीन नायब ने ‘नौटंकी’ पर तोड़ी चुप्पी, अश्विन के पोस्ट का दिया जवाब 

ये भी पढ़ें: ‘नौटंकी’ करना अफगान‍िस्‍तान को पड़ेगा भारी? स्‍टार ख‍िलाड़ी पर ग‍िर सकती है गाज, देखें ICC का नियम

 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 25, 2024 11:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें