T20 WC 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पर खतरा मंडराने लगा है। इंग्लैंड टीम की एक गलती विश्वकप में उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है। अगर ऐसा हो गया तो टी20 वर्ल्डकप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। इससे पहले यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को रौंदकर टूर्नामेंट में उलटफेर किया है। पाकिस्तान टीम पर भी विश्वकप से बाहर होने के आसार बनने लगे हैं। इंग्लैंड टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार क्यों लटकी है? आइये हम आपको बताते हैं।
बारिश ने बांटे अंक
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्डकप में 4 जून को अपने सफर का आगाज किया था। यह मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ था। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 90 रन का स्कोर बनाया। बारिश के चलते आगे का मैच नहीं खेला जा सका। मैच न हो पाने के चलते दोनों टीमों को बराबर 1-1 अंक बांट दिए गए।
ये भी पढ़ें: PAK का सबसे बड़ा हीरो ही बना असली विलेन, पाकिस्तान को हराने में कोई कमी नहीं छोड़ी
औसत रही गेंदबाजी
इंग्लैंड टीम मौजूदा चैंपियन है। ऐसे में माना जा रहा था कि वह स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला आसानी से जीत लेगा और पूरे 2 अंक झटक लेगा। लेकिन हालात इसके विपरीत नजर आए। स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 90 रन बना लिए। विश्व चैंपियन इंग्लैंड के गेंदबाज स्कॉटलैंड जैसी टीम के खिलाफ भी विकेट के लिए तरस गए। टीम के 2 गेंदबाजों ने 10 से अधिक की इकोनॉमी से रन लुटाए। स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज मुन्से ने 31 गेंद पर 41 रन और मिचेल जोन्स ने 30 गेंद पर 45 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों ने 4-4 चौके और 2-2 छक्के जड़े। इन दोनों का स्ट्राइक रेट भी 130 के ऊपर का रहा।
ये भी पढ़ें: कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? भारत के लिए खेला विश्व कप, अब USA टीम में रहकर PAK को दिखाया आयना
अब आस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
इंग्लैंड का सामना टूर्नामेंट में अब आस्ट्रेलिया से होगा। आस्ट्रेलिया ने 6 जून को ओमान को 39 रन से हराकर अपने सफर का आगाज किया है। मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज व गेंदबाज अपनी लय में नजर आए थे। ऐसे में इंग्लैंड जब 8 जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगा तो उसके लिए यह मैच किसी भी सूरत में आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: USA vs PAK: मौत के मुंह से बचे…ट्रेंडसेटर बने, कौन हैं भारतीय मूल के गेम चेंजर नीतीश कुमार?
रन रेट का रखना होगा ख्याल
इंग्लैंड टीम का पहला मुकाबला रद हो गया। ऐसे में उसका रन रेट अभी 0.00 ही है। इंग्लैंड टी20 वर्ल्डकप के बी-ग्रुप में है। इस ग्रुप में मौजूदा समय में 3 अंक के साथ स्कॉटलैंड टॉप पर है। उसका रन रेट 0.736 है। दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ है। आस्ट्रेलिया का रन रेट 1.950 का है। इंग्लैंड को टी20 के सुपर-8 ग्रुप में प्रवेश करने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे। यह मैच आस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया के साथ होना है। अब अगर इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया से हार जाती है तो इंग्लैंड के लिए सुपर-8 में जाने के लिए रन रेट अच्छा रखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण होगा। वहीं, इंग्लैंड अगर यह मैच जीत जाता है तो उसके सुपर 8 में जाने की राह आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: हारता है बंदा मगर कुछ करके, ऐसे थोड़े…पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में ये क्या कह दिया?