---विज्ञापन---

USA vs PAK: हारता है बंदा मगर कुछ करके, ऐसे थोड़े…पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में ये क्या कह दिया?

USA vs PAK: यूएसए ने पाकिस्तानी टीम को रौंदकर इतिहास रच दिया है। इसके बाद यूएसए में जहां जश्न का माहौल है। वहीं, पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा भी शिखर पर है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का यह गुस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 7, 2024 16:57
Share :
Pakistan Team Fan
Pakistan Team Fan

Pakistan Cricket Team World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 में 6 जून को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। डलास के ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर मैच में रौंदकर इतिहास रच दिया है। यूएसए की टीम ने मैच में शुरू से ही अपनी पकड़ जमाकर रखी और अंत तक पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर के जीत हासिल कर ली। पाकिस्तानी गेंदबाज यूएसए के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए। टीम के मुख्य गेंदबाज शाहीन आफरीदी को पूरे स्पेल में एक भी विकेट नहीं मिल सका।

ये भी पढ़ें:- ‘ये कहां फंस गया..’ PAK की हार के बाद गैरी कर्स्टन को लेकर फैंस के रिएक्शन वायरल

---विज्ञापन---

वहीं, टीम के अन्य गेंदबाज भी महंगे साबित हुए। सबसे कम खर्चीले गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी सुपर ओवर में दबाव में नजर आए और 17 रन लुटा बैठे। इसके अलावा अगर टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो 100 रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान के आधे बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट चुके थे। पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग भी औसत दर्जे की रही। मैच के हर हिस्से में कमजोर नजर आने वाली पाकिस्तानी टीम के फैंस अब गुस्से में नजर आ रहे हैं। फैंस का यह गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है। आइये हम आपको ऐसे ही कुछ फैंस का रिएक्शन दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें:- PAK Vs USA: क्रिकेट मैदान पर फिर विवाद, पाकिस्तानी गेंदबाज पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप

---विज्ञापन---

1. हारता है बंदा मगर कुछ कर के, ऐसे थोड़े….इससे अच्छा होटल पर ही रहते
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक महिला प्रशंसक की वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में महिला का गुस्सा साफतौर पर नजर आ रहा है। वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही है कि “न कैच पकड़ा, बैटिंग जीरो रही, फील्डिंग माइनस जीरो रही। बस हम अपना दिल पर इनका नाम प्रिंट करा लें। मैं दुआ पढ़ती रही। हमें क्या पता कि ये ऐसे करेंगे। अरे हारता हैं बंदा मगर कुछ कर के, कुछ कर के हारते तो कोई गम न होता। लेकिन खेलो तो सही। ऐसे खेलना था तो बिस्तर पर ही लेटे रहते खेलने क्यों आए। होटल में ही रहते। यहां देखें वायरल वीडियो –

ये भी पढ़ें:- कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? भारत के लिए खेला विश्व कप, अब USA टीम में रहकर PAK को दिखाया आयना

2. ये वक्त भी देखना था….
पाकिस्तान के एक यूजर सैयद अली इमरान ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “ये वक्त भी देखना था।” इस तस्वीर में मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के जीत के चांसेस दिखाए गए थे। इस तस्वीर में मैच के दौरान एक पल ऐसा आया था जब यूएसए टीम की जीत के चांसेस 62% और पाकिस्तान की जीत के चांसेस 38% थे। यहां देखें ट्वीट

3. एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे…
एक और पाकिस्तानी महिला फैंस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तानी मूल की एक लड़की पाकिस्तान की हार पर रोते हुए कह रही है कि “एक ही दिल है कितनी बार तोड़ेंगे। तोड़-तोड़ के दिल खत्म कर दिया है चकनाचूर कर दिया है। जीतते कम हैं, हारते ज्यादा हैं। ये लोग खेलने नहीं घूमने आते हैं। इनको फैंस के एहसास की कोई फिक्र नहीं है। हमारे अरमानों को रौंद दिया जाता है। ऐसा कब तक चलेगा।” यहां देखें वायरल ट्वीट

यहां देखें और ट्वीट

ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: मौत के मुंह से बचे…ट्रेंडसेटर बने, कौन हैं भारतीय मूल के गेम चेंजर नीतीश कुमार?

ये भी पढ़ें:- नासाऊ काउंटी पिच पर ICC का आया जवाब, कई दिनों से हो रहा था विवाद

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 07, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें