Syed Mushtaq Ali Trophy: एक भारतीय बल्लेबाज ने मैदान पर ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने अपनी बैटिंग से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ा दी। मैदान में ऐसा धमाल मचाया है कि क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर आ गया। आइए जानते हैं कौन है ये बल्लेबाज और ऐसा क्या कारनामा किया है…
T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ इतिहास रचते हुए T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। बड़ौदा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन बनाए, जिसमें भानु पनिया का अहम योगदान था। पनिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 51 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए, जिसमें 15 छक्के शामिल थे। बड़ौदा के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 37 छक्के लगाए और सिक्किम के खिलाफ 263 रनों से जीत हासिल की। यह पनिया का पहला T20 शतक था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया।
20 गेंदों में अर्धशतक और 42 गेंदों में शतक
भानु पनिया की पारी ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के और 5 चौके लगाए, जिसमें से सिर्फ छक्कों के दम पर ही उन्होंने 110 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 262.75 रहा, जो एक शानदार आंकड़ा है। पनिया ने केवल 20 गेंदों में अर्धशतक और 42 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके बेहतरीन क्रिकेटिंग टैलेंट को दर्शाता है। लेकिन पनिया T20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ चार छक्के दूर रह गए।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
T20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 18 छक्के लगाए थे। पनिया अगर 4 और छक्के लगाते, तो यह रिकॉर्ड टूट जाता। भानु पनिया की यह पारी क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वह आने वाले समय में T20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम बन सकते हैं।