---विज्ञापन---

खेल

‘मैं भी वनडे कप्तान बन सकता था…’, IND vs AUS सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने क्यों कहा ऐसा?

Suryakumar Yadav: टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20I प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उनके संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था. सूर्या ने हाल ही में अपनी कप्तानी का शानदार परिचय दिया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप 2025 की चैंपियन बनी. अब उन्होंने वनडे कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 18, 2025 15:08

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में जुट चुकी है. पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इस दौरे से पहले ही शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह पर भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. हालांकि सीरीज से पहले भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं भी भारत का वनडे कप्तान बन सकता था.

सूर्या ने दिया बड़ा बयान

सूर्या ने भारत की वनडे कप्तानी को लेकर एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि अब मैं सोचता हूं कि अगर मैंने एकदिवसीय प्रारूप में अच्छा किया होता, जैसे अभी टी20ई कप्तानी चल रही है, एकदिवसीय कप्तानी भी मिल सकती थी. अभी सोच रहा हूं मैं. पहले नहीं सोचता था. क्योंकि प्रारूप 30 ओवर और थोड़ा लंबा है. गेंद का रंग भी वही है. जर्सी भी लगभग समान है. अभी भी कोशिश करूंगा मैं. अब मुझे लगता है कि अगर मैंने वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया होता, जैसे कि अब टी20ई कप्तानी चल रही है, तो मैं इसके बारे में अभी भी सोच रहा हूं, क्योंकि प्रारूप 30 ओवर और थोड़ा लंबा है.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बारे में अपनी पत्नी से बात करता हूं, और कहता हूं कि अगर मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो आप नहीं जानते. जब रोहित भाई वनडे कप्तानी से संन्यास लेंगे, तो नेतृत्व कौन करेगा? यदि आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आप एक अच्छे दावेदार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया को डरा रहा ये वनडे रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर छूट जाते हैं पसीने

---विज्ञापन---

सूर्या की दमदार कप्तानी

सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे और सभी मैच को भारत ने अपने नाम किया था. सूर्या एशिया कप की तरह ही आगामी टी-20 विश्व कप 2026 पर भी अपनी धाक जमाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रद्द हो सकता है पहला वनडे मैच, फैंस के बीच बढ़ी टेंशन, सामने आया बड़ा अपडेट

First published on: Oct 18, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.