India vs England T20I Series: इंग्लैंड की टीम जल्द ही भारत का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। जिससे ये विस्फोटक बल्लेबाज महज 5 छक्के दूर है।
सूर्यकुमार टी20 में करेंगे बड़ा कारनामा
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। कप्तानी के साथ-साथ उनको शानदार बल्लेबाजी भी करनी है। इस सीरीज में सूर्या एक खास उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। इस सीरीज के दौरान जैसे ही सूर्यकुमार यादव के 5 छक्के पूरे हो जाएंगे तो वे 100 से कम मैचों में 150 छक्के लगाने वाले टी20 क्रिकेट में आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में 100 से कम पारियों में 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के 78 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 145 छक्के लगाए हैं। अभी तक ज्यादातर खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा मैचों के बाद ही टी20 क्रिकेट में 150 से ज्यादा छक्के लगाए थे।
SURYAKUMAR YADAV SMASHED FIFTY FROM JUST 23 BALLS 🇮🇳
Captain leading the team by example…!!!! pic.twitter.com/SBk9tOmit9
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2024
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव, नए बॉलिंग कोच की एंट्री
सूर्या से पहले न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 105 मैचों के बाद 150 छक्के लगाने का कारनामा किया था। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 119 मैचों में 150 छक्के लगाए थे। हालांकि कि यूएसए के मुहम्मद वसीम ने पहले ही 100 से कम टी20 पारियों में 150 छक्के लगाए हैं, लेकिन यूएस की टीम आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में नहीं आती है।
SURYAKUMAR YADAV SMASHED FIFTY FROM JUST 23 BALLS 🇮🇳
Captain leading the team by example…!!!! pic.twitter.com/SBk9tOmit9
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2024
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK vs RCB में किसकी सलामी जोड़ी दिख रही सबसे मजबूत, इस बार दिखेगा बदलाव