India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही जीत लिया। 6 विकेट से सिडनी टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर ने एक बात को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
ट्रॉफी सौंपने के लिए नहीं बुलाया
इस सीरीज को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटक एलन बॉर्डर ने पैट कमिंस को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सौंपी। हालांकि इस बात से सुनील गावस्कर थोड़े नाखुश दिखें, क्योंकि उनको ट्रॉफी देने के लिए एलन बॉर्डर के साथ मंच पर होना चाहिए थे। जिसके बाद सुनाल गावस्कर ने कहा “मुझे प्रेजेंटेशन के लिए वहाँ मौजूद होना जरूर अच्छा लगता। आखिरकार, यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बारे में है।”
दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर के नाम पर रखा गया है। आगे उन्होंने कहा “उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीत गए। यह ठीक है। उन्हें अपने दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी पेश करने में खुशी होती, चाहे कोई भी टीम जीते।”
Sunil Gavaskar expressed his displeasure after not being invited to present the trophy.
---विज्ञापन---“I mean, I am here on the ground. To me it should not matter that Australia won when it comes to the presentation.They played better cricket so they won. That’s fine.Just because I am an… pic.twitter.com/xJYAEko7CZ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 5, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘भारत जैसी टीम को हराने..’ सीरीज जीतने के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-1 से जीता
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को ऑस्ट्रेलिया को ने 3-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज का पहला मैच 26 नवंबर को पर्थ में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अच्छा कमबैक किया और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था।
Sunil Gavaskar after watching Rishabh Pant’s batting. pic.twitter.com/GP1B4PKrdX
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) January 4, 2025
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा और मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट को भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। वहीं अब सिडनी में खेले गए आखिरी मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में कंगारुओं की ‘शर्मनाक’ हरकत, भारतीय फैंस के अपमान का VIDEO वायरल