---विज्ञापन---

खेल

EXCLUSIVE: पेट पालने के लिए बैंक में नौकरी, क्रिकेट में बदनसीबी, 6 गेंदों में 6 छक्के खाने वाले लिमर डाबी की दर्दभरी कहानी

Limar Dabi: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के बीच मुकाबला खेला गया था. ये मैच अचानक देश में चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने अरुणाचल के गेंदबाज लिमर डाबी की गेंदों पर 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े. अरुणाचल के लिमर डाबी ने न्यूज 24 से बात करते हुए अपने जीवन की संघर्ष भरी कहानी सुनाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 20:03

Limar Dabi: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट में मेघायल और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया था. हालांकि इस मैच में मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने अरुणाचल के गेंदबाज लिमर डाबी ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े. आकाश ने लगातार कुल 8 गेंदों में 8 छक्के भी जड़े और तेज अर्धशतक भी बनाया. ये मैच अरुणाचल के गेंदबाज लिमर डाबी को याद रहेगा. हालांकि लिमर की जिंदगी इतनी आसान नहीं थी. उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने से पहले कभी बैंक में नौकरी भी की थी.

लिमर डाबी की दर्दभरी कहानी

लिमर प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने से पहले घर का पेट पालने के लिए एक समय बैंक में नौकरी भी करते थे. नौकरी की वजह से कई बार उन्होंने क्रिकेट को त्याग दिया था. लेकिन क्रिकेट को लिमर डाबी ने अपने से दूर नहीं होने दिया. एक समय ऐसा आया जब लिमर को क्रिकेट या नौकरी चुननी थी, क्योंकि वह दोनों काम एक साथ नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में लिमर ने क्रिकेट को चुना और फिर अरुणाचल के लिए डेब्यू भी किया.

---विज्ञापन---

लिमर ने बचपन से ही क्रिकेट खेला है. शुरुआती दिनों में वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे. इसके बाद उनका जुनून बढ़ा और उन्होंने फिर इस खेल को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. लिमर घर में अकेले हैं. उनके पिता किसान हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं. लिमर की तीन छोटी बहनें भी हैं. इसलिए उनका रणजी तक का सफर आसान नहीं रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026: रचिन-पथिराना सहित 12 खिलाड़ियों को CSK ने दिखाया बाहर का रास्ता, 43.4 करोड़ का हुआ पर्स 

लिमर ने शानदार वापसी का मन बनाया

लिमर ने आगे बताया है कि वह 6 गेंदों में 6 छक्के खाने के बाद धमाकेदार वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि वह 10 विकेट लेंगे और 6 गेंदों में 6 छक्के वाले दर्द को भूलेंगे. लिमर डाबी ने बताया कि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था, इसलिए वह मेघालय के बल्लेबाज आकाश चौधरी को ललचाने के प्रयास में 6 छक्के खा बैठे. लिमर ने अब तक अरुणाचल के लिए 3 प्रथम श्रेणी मैच में 4 विकेट लिए हैं, जबकि 7 लिस्ट A मैच में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर

First published on: Nov 15, 2025 08:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.