Steve Smith AUS vs SL: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पूरी तरह से फिट हो गए हैं। मेडिकल टीम ने स्मिथ को फिट घोषित किया है और वह आज ही टीम से जुड़ जाएंगे। बिग बैश लीग में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे स्मिथ एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह स्पेशल मेडिकल टीम की निगरानी में थे। स्मिथ का फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत भरी खबर है।
स्मिथ पूरी तरह से फिट
29 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। स्मिथ पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में श्रीलंका की धरती पर खेली जाने वाली आगामी सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कमिंस पैटरनिटी लीव पर हैं और इस वजह से वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बिग बैश लीग में गेंद को थ्रो करते समय स्मिथ अपनी दाहिनी कोहनी में चोट लगवा बैठे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि स्मिथ को मेडिकल रिव्यू टीम ने पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है और वह टीम से सोमवार को जुड़ेंगे।
Cricket Australia confirmed the positive news on Monday night 🔥
STORY 👉 https://t.co/9aCIMrgzbC#SLvAUS pic.twitter.com/bSVkozcZLp
---विज्ञापन---— Fox Cricket (@FoxCricket) January 20, 2025
दमदार श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ दमदार रहा है। स्मिथ ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ खेले 5 मैचों की 9 पारियों में 49.75 की औसत से खेलते हुए 398 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार शतक ठोका है, जबकि एक फिफ्टी भी उनके बल्ले से आई है। स्मिथ ने यह सभी रन श्रीलंका की सरजमीं पर ही बनाए हैं। यही वजह है कि स्मिथ का फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्मिथ का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था। स्मिथ ने 5 मैचों की 9 पारियों में 34 की औसत से खेलते हुए 314 रन ठोके थे।