Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए श्रीलंका ने अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका में स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। श्रीलंका टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर 2 वनडे मैचों के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के जरिए श्रीलंका एशिया कप 2025 की तैयारियां पूरी करना चाहेगी।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
चरिथ असलंका को टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है। 29 अगस्त को दो मैचों की वनडे सीरीज के साथ दौरे का आगाज होगा। वानिंदु हसरंगा इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। स्पिन विभाग में श्रीलंका ने हसरंगा की अनुपस्थिति में महीश थीक्षणा और दुनिथ वेल्लागे को शामिल किया है। श्रीलंका ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की खेली गई वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद एशिया कप 2025 में भाग लेगी, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। एशिया कप यूएई में खेला जाएगा।
Guess the Sri Lanka XI for the 1st ODI vs Zimbabwe! 🇱🇰🏏
— Cricwire (@CricWireLK) August 28, 2025
Who makes it to your playing XI? Drop your picks below 👇#SLvZIM #LKA #SriLankaCricket pic.twitter.com/T0UtzWkvDc
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच ऐसा है शेड्यूल
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाना है। 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाना है। वहीं सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा।
श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्क्वाड
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, विशेन हलंबगे, दासुन शनाका, डुनिथ वेल्लागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।