---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने चुना नया कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

International League T20: दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की टीम दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया हैं। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 1, 2025 13:38
Share :
Delhi Capitals
Delhi Capitals

International League T20: दुबई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 का आगाज 11 जनवरी से होगा। इस तीसरे सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की टीम दुबई कैपिटल्स ने टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर को इंटरनेशनल लीग टी20 के नए सीजन के लिए दुबई कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है।

सिकंदर रजा को मिली कप्तानी

दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 के नए सीजन के लिए जिम्बाब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर को नया कप्तान बनाया गया है। सिकंदर रजा जिम्बाब्वे टी20 टीम के कप्तान भी हैं। साल 2024 रजा के लिए काफी शानदार भी रहा। जिसके बाद सिकंदर रजा को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, सामने आई बड़ी वजह

पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर थे। वॉर्नर की कप्तानी में पिछले सीजन दुबई कैपिटल्स की टीम फाइनल तक भी पहुंची थी, हालांकि वॉर्नर टीम को खिताब नहीं दिला सके थे। ऐसे में अब नए कप्तान सिकंदर रजा के ऊपर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होने वाली है।

---विज्ञापन---

पिछले 2 सीजन से हैं टीम का हिस्सा

सिकंदर रजा पिछले दो सीजन से इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स टीम का हिस्सा भी रहे हैं। उनका प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में काफी कमाल का रहा है। अभी तक खेले गए 21 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सिकंदर रजा ने 522 रन बनाए हैं, इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए हैं। उनका ये शानदार प्रदर्शन देखते हुए फ्रेंचाइजी ने रजा को दुबई कैपिटल्स का कप्तान चुना है, इसके अलावा रजा को कप्तानी का भी काफी अनुभव है, जो टीम के काफी काम आने वाला है।

ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभावित Playing 11, 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 01, 2025 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें