Shubman Gill: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुभमन गिल का भी नाम था। फाइनल के बाद गिल को आईसीसी ने बड़ा अवॉर्ड दिया है। आईसीसी ने उन्हें फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया है।
SHUBMAN GILL WINS ICC PLAYER OF THE MONTH AWARD…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/09q54LxNR5
---विज्ञापन---— Naresh Yadav (@NareshYadav100) March 12, 2025
फरवरी में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए फरवरी महीने के लिए गिल को नॉमिनेट किया गया था। उनके अलावा स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स को भी फरवरी माह के बेस्ट प्लेयर के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन गिल ने स्मिथ और फिलिप्स को पछाड़ते हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फरवरी में गिल ने 5 वनडे मैच में 101.50 की औसत के साथ 409 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक भी जमाए थे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
शुभमन गिल का शानदार करियर
भारत के लिए अब तक शुभमन गिल ने 32 टेस्ट मैचों में 35.05 की औसत के साथ 1893 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 55 वनडे मैच में 59.04 की औसत के साथ 2775 रन बनाए हैं। वहीं 21 टी-20 मैच में उन्होंने 30.42 की औसत के साथ 578 रन बनाए हैं।
वनडे में गिल के नाम 5 शतक और वनडे में 8 शतक के अलावा टी-20 में 1 अब तक एक शतक दर्ज हैं।