India vs West Indies 1st Test: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलती हुई दिखाई देने वाली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कई सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं, जिसको लेकर अब कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया है.
अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के साथ होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल ने बताया कि “प्लेइंग इलेवन के बारे में कल पता चल जाएगा. मौसम और पिच की स्थिति को देखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है. पिच की नमी को देखकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.”
आगे जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि “अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है और बुमराह को लेकर फैसला हर मैच के बाद लिया जाएगा. हर मैच के बाद देखा जाएगा कि उन्होंने कितनी गेंदबाजी की और बाकी के गेंदबाज कैसा महसूस करते हैं. मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं, इतना क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस हफ्ते दर खेलूंगा. बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मानसिक थकान होती है लेकिन मैं अभी बिल्कुल फ्रैश हूं.”
Shubman Gill said – "We are looking forward to play hard, grinding cricket. We will try to dominate this Test series. This is a very important series for us". (RevSportz). pic.twitter.com/KpOjoUUtnm
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) October 1, 2025
ये भी पढ़ें:-IND vs WI 1st Test: पहले टेस्ट मैच की टाइमिंग क्या, जानें कितने बजे होगा टॉस?
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवला, केएल राहुल से लेकर मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है. एशिया कप 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था. अब एकबार फिर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे. ऋषभ पंत इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल खेलते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें:-आईसीसी रैंकिंग्स में हार्दिक पांड्या से छिना नंबर-1 ऑलराउंडर का ताज, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मारी बाजी