---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया एमएस धोना का बड़ा कीर्तिमान

Shubman Gill Creates History: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया. वह बल्ले से फ्लॉप हो गए, लेकिन कप्तानी के मामले में उन्होंने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. गिल ने धोनी के अलावा वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 19, 2025 16:32

Shubman Gill Creates History: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से मुकाबला 26 ओवर का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 136 रन ही बना सकी. भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे. फ्लॉप होने वाले खिलाड़ियों में शुभमन गिल भी रहे. उन्होंने 10 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद भारतीय कप्तान ने इतिहास रच दिया और एमस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

शुभमन गिल ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेंट में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं. 26 साल और 41 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए गिल ने धोनी को पीछे छोड़ दिया. धोनी ने 26 साल और 279 दिन की उम्र में तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की थी. पर्थ की सरजमीं पर उतरते ही गिल ने बड़ा धमाका कर दिया. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 28 साल और 43 दिन में भारत के लिए तीनों प्रारूप में कप्तानी की थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंIND vs AUS: कोहली-रोहित ने तोड़ी उम्मीदें! कप्तान गिल ने भी कटाई नाक, पर्थ में भारत का टॉप ऑर्डर शर्मसा

फेल हुए रोहित-विराट

लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में फ्लॉप हो गए. लगभग 7 महीने जब दोनों खिलाड़ी क्रीज पर उतरे थे तो उम्मीद जताई जा रही थी कि रोहित और विराट अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रोहित 14 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली 8 गेंदों में 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा शुभमन गिल ने 10 गेंदों में 10 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर 11 और अक्षर पटेल ने 38 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली

First published on: Oct 19, 2025 03:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.