Shreyas Iyer BCCI Contract: टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर की बल्ले-बल्ले होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 मार्च को होने वाली बीसीसीआई की हाई लेवल मीटिंग में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी बड़ा फैसला लिया जाना है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह देने का मन बना चुका है। अय्यर के साथ-साथ ईशान किशन के नाम पर भी चर्चा होगी, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में जोरदार शतक जमाया है।
अय्यर की होगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी
घरेलू क्रिकेट और फिर टीम इंडिया की जर्सी में लगातार धांसू प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को अब बड़ा इनाम मिलने वाला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अय्यर को बीसीसीआई फिर से सेंट्रल कॉन्टैक्ट में शामिल करने वाली है। 29 मार्च को बीसीसीआई की हाई लेवल मीटिंग होनी है, जिसमें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा की जाएगी। खबर के मुताबिक, ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी जाए या नहीं इस पर भी चर्चा की जाएगी। अय्यर का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गजब का रहा था। उन्होंने 5 मैचों में 65.75 की औसत और 106 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 243 रन ठोके थे। वह टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने की वजह से बीसीसीआई ने अय्यर-ईशान को साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर कर दिया था।
SHREYAS IYER SET TO REGAIN HIS CENTRAL CONTRAL.
– Discussion of Ishan Kishan’s central contract also on. (TOI). pic.twitter.com/FSogm9Amc2
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
गंभीर संग होगी बातचीत
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर से गुवाहाटी में मिलेंगे, जहां पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत की जाएगी। गंभीर अभी अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर फ्रांस गए हुए हैं। गुवाहाटी में 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होनी है। इस मुकाबले ठीक एक दिन पहले यह बातचीत होगी। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया, “श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलेगी और उन्हें टॉप कैटेगरी में रखा जाएगा। हालांकि, ईशान के नाम को लेकर अभी भी बातचीत जारी है।”
कोहली-रोहित, जडेजा का बना रहेगा दबदबा
टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बावजूद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए प्लस कैटेगरी में रखे जाने की उम्मीद है। वहीं, इस लिस्ट में इन तीनों के अलावा जसप्रीत बुमराह का नाम रहने वाला है। माना जा रहा है कि अक्षर पटेल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन दिया जा सकता है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी जा सकती है।