Shikhar Dhawan On Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट में बड़ा नाम कमा चुके हैं। फिलहाल वैभव इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा है, जहां वे कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज के पिछले मैच में वैभव ने महज 31 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली थी। वैभव के लिए आईपीएल 2025 भी कमाल का रहा था, यहां से उनको एक अलग पहचान मिली। वहीं अब वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कुछ चीजों के लिए चेतावनी दी है और बताया है कि कैसे उनके लिए आईपीएल 2026 मुश्किल होने वाला है?
शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी को चेताया
एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर बातचीत करते हुए कहा “उसकी उम्र अभी 13-14 साल ही है और इस उम्र में आईपीएल खेलना बहुत बड़ी बात है। जब वो पूरे आत्मविश्वास के साथ बड़े शॉट लगाता है तो ये देखकर मैं काफी आश्चर्यचकित होता हूं। अब वैभव के सामने ये बड़ी चुनौती होने वाली है कि वे पैसे और प्रसिद्धि को कैसे संभालते हैं? ये अच्छी बात है कि आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर उनके साथ रहे, जिन्होंने उसको भटकने नहीं दिया।”
Exclusive from Birmingham 🎥
Vaibhav Suryavanshi and India U-19 Team shine at Edgbaston 🇮🇳🔥
The future of Indian cricket on full display – don’t miss the action!
📍Watch the full video now 👇#U19Cricket #TeamIndia #Edgbaston #VaibhavSuryavanshi pic.twitter.com/NNrkcf1NrI— Ray Sportz Cricket (@raysportz_cric) July 3, 2025
---विज्ञापन---
आगे शिखर ने कहा कि “आईपीएल का अगला सीजन वैभव के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। क्योंकि अब गेंदबाज उनकी ताकत और कमजोरी का पता लगाएंगे जिससे वे वैभव के खिलाफ बेहतर रणनीति बना पाएंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कैसे वैभव इन चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ते हैं और मैं भी ये सब देखने के लिए बेताब हूं।”
आईपीएल 2025 में वैभव ने मचाया था खूब धमाल
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रूपये की कीमत पर खरीदा था। हालांकि शुरुआती कुछ मैचों में वैभव को बेंच पर ही बैठना पड़ा लेकिन जैसे ही उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिला वे छा गए। आईपीएल 2025 में वैभव ने 7 मैचों में 206 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘भरोसा नहीं हो रहा’, रवि शास्त्री ने इस फैसले को लेकर की शुभमन गिल की कड़ी आलोचना