Scott Boland: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 का रोमांच अपने चरम पर है और ऑस्ट्रेलिया के एक तेज गेंदबाज ने ऐसा कारनामा किया है जो पिछले 50 सालों में कोई और नहीं कर पाया। भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से इस गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अपने करियर के सिर्फ 13वें टेस्ट में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसने सभी को चौंका दिया। 35 साल और 267 दिनों की उम्र में यह तेज गेंदबाज एक अनोखा मुकाम हासिल कर चुका है। आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक पल की पूरी कहानी।
पहले सेशन में दिए बड़े झटके
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। पहले सेशन में बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) को आउट कर टीम इंडिया को दो बड़े झटके दिए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
SCOTT BOLAND BECOMES THE OLDEST PACER IN 50 YEARS TO PICK 50 TEST WICKETS. 🤯 pic.twitter.com/mgVzhaWwcn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
---विज्ञापन---
50 टेस्ट विकेट का शानदार रिकॉर्ड
रिषभ पंत और नितीश रेड्डी को लगातार गेंदों पर आउट कर बोलैंड ने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए। यह उनका सिर्फ 13वां टेस्ट मैच था, लेकिन खास बात यह है कि वह 50 टेस्ट विकेट लेने वाले 35 साल और 267 दिनों की उम्र में सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1975 में न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन (37 साल 10 दिन) के नाम था।
टेस्ट डेब्यू से लेकर सफलता तक का सफर
स्कॉट बोलैंड ने दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और उस मैच में 6/7 के अविश्वसनीय आंकड़े दर्ज किए थे। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें अधिक मौके नहीं मिल पाए, क्योंकि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी टीम में अपनी जगह बनाए हुए थी। लेकिन BGT 2024-25 में हेजलवुड की चोट के कारण बोलैंड को मौका मिला और उन्होंने इसे खूब अच्छा इस्तेमाल किया। उनका यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की उम्मीद को और मजबूत करता है।