Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले एक नाम जो काफी चर्चा में है वो संजू सैमसन का है। जिनको लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं कि क्या इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका मिलेगा या नहीं? वहीं एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक पारी खेलकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वैसे इस बात की चर्चा भी काफी हो रही है कि संजू सैमसन को एशिया कप में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। वहीं अब संजू ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराए गए खास मैच में चौके-छक्के लगाकर तबाही मचाई है।
संजू की एशिया कप 2025 में एंट्री पक्की!
आगामी केरल टी20 लीग से पहले केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक खास मैच का आयोजन कराया गया। जिसमें KCA Secretary XI और KCA Presidents XI की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में KCA Secretary XI की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने 36 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 2 चौके निकले थे।
Captain Sanju Samson scored a terrific fifty in the match conducted by KCA on Independence Day. 🫡
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2025
– Sanju is getting ready for KCL & Asia Cup. pic.twitter.com/fiFH75fPeX
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KCA Presidents XI ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। KCA Presidents XI की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहन एस कुन्नुमल ने 29 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 5 चौके निकले थे। इसके अलावा अभिजीत प्रवीण ने 18 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
इसके बाद संजू सैमसन की टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। संजू के अलावा विष्णु ने 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 5 छ्क्के और 7 चौके निकले थे। ये मुकाबला 15 अगस्त की शाम को खेला गया।
ये भी पढ़ें:-संजू सैमसन-रिंकू सिंह बाहर, एशिया कप 2025 के लिए दिग्गज ने चुनी टीम इंडिया