LSG Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड पर खेले गए पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। पंजाब किंग्स ने लखनऊ के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और 172 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस सीजन में मिली दूसरी हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ऋषभ पंत को छोड़कर श्रेयस अय्यर संग गंभीर बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया था। हार के बाद गोयनका एलएसजी के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे और उन्होंने स्पीच दी।
लखनऊ के ड्रेसिंग रूम में क्या बोले गोयनका?
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद संजीव गोयनका लखनऊ टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ियों का हार के बावजूद हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से इस मैच में हमारे लिए कई चीजें अच्छी हुईं। हालांकि, पंजाब किंग्स हमसे बेहतर खेले और वह बधाई के पात्र हैं। इस शाम आपको रिजल्ट को देखते हुए निराश होना चाहिए, लेकिन कल सुबह फ्रेश उठो और इस हार को भूल जाओ। अगले हफ्ते के बारे में सोचिए। हमको बहुत ही अच्छी टीम मिली है। सिर्फ खुद पर विश्वास रखिए और आगे के बारे में सोचिए।”
Our Chairman, Dr. Sanjiv Goenka, motivates the team to regroup, recharge, and come back with renewed spirit and focus on what’s ahead 🙌 pic.twitter.com/7v16PYaPzB
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 2, 2025
---विज्ञापन---
श्रेयस अय्यर संग बातचीत करते दिखे थे गोयनका
पंजाब किंग्स की जीत के बाद मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका को श्रेयस अय्यर संग बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया था। गोयनका ने अय्यर से काफी देर तक बातचीत की थी, जिसका वीडियो भी खूब ट्रेंड में रहा। अय्यर का बल्ला इकाना स्टेडियम में जमकर बोला और उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोके। श्रेयस ने सिक्स लगाते हुए पंजाब को जीत दिलाई। पंजाब के खिलाफ लखनऊ के गेंदबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। शार्दुल ठाकुर ने अपने अपने 3 ओवर में 39 रन लुटाए। वहीं, आवेश खान ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 30 रन खर्च किए। रवि बिश्नोई की भी जमकर धुनाई हुई और उन्होंने 3 ओवर में 43 रन खर्च किए।