---विज्ञापन---

खेल

DC vs GT: दिल्ली में आया साई सुदर्शन का सैलाब, तूफानी शतक से कैपिटल्स को किया चारों खाने चित

Sai Sudharsan: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने कमाल कर दिया। उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर दिल्ली के गेंदबाजों का धागा खोल दिया।

Author Alsaba Zaya Updated: May 18, 2025 23:20

Sai Sudharsan: आईपीएल 2025 में 18 मई को डबल हेडर में दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 199 रन बनाए थे। हालांकि केएल राहुल की पारी साई सुदर्शन के आगे फिकी पड़ गई। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में शतकीय पारी खेलकर गुजरात की जीत में मुख्य किरदार प्ले किया।

साई सुदर्शन का आया तूफान

साई सुदर्शन ने दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। वह शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। दिल्ली के खिलाफ सुदर्शन का बल्ला खूब बोला। उन्होंने 61 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके के अलावा 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 53 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। दोनों की धमाकेदार पारी की बदौलत जीटी ने मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---

यहाँ आईपीएल में सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारियाँ (Century Partnerships) निभाने वाली जोड़ियों की जानकारी को हिंदी में तालिका (टेबल) के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

एक आईपीएल सीजन में भारतीय जोड़ी द्वारा सर्वाधिक साझेदारी रन

शतकीय साझेदारियां खिलाड़ी जोड़ी एक साथ पारियां (Innings)
10 विराट कोहली & एबी डीविलियर्स 76 पारियां
9 विराट कोहली & क्रिस गेल 59 पारियां
7* शुभमन गिल & साई सुदर्शन 30 पारियां
6 विराट कोहली & फाफ डु प्लेसिस 41 पारियां
6 शिखर धवन & डेविड वॉर्नर 50 पारियां
5 केएल राहुल & मयंक अग्रवाल 33 पारियां
5 डेविड वॉर्नर & जॉनी बेयरस्टो 25 पारियां
5 गौतम गंभीर & रॉबिन उथप्पा 48 पारियां

गुजरात की ऐतिहासिक जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं कप्तान अक्षर पटेल ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को भी अच्छी शुरुआत मिली थी। गिल की अर्धशतकीय और साई सुदर्शन की शतकीय पारी के दम पर गुजरात ने 19 ओवर में ही 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गुजरात 200 का रन चेज करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई।

---विज्ञापन---
First published on: May 18, 2025 11:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें