Rostan Chase Test Captain: वेस्टइंडीज ने अपने नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कैरेबियाई टीम की कमान अब रोस्टन चेस के हाथों में सौंप दी गई है। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि रोस्टन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दो साल पहले खेला था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टेस्ट कप्तान बना दिया या है। गौरतलब है कि इस साल मार्च में क्रेग ब्रेथवेट ने वेस्टइंडीज टीम के टेस्ट कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। चेस की कप्तानी में वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से सबसे पहले भिड़ती हुई नजर आएंगी।
वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान
क्रेग ब्रेथवेट के मार्च में कप्तानी छोड़ने के लगभग दो महीने बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रोस्टन चेस को कैरेबियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। चेस वेस्टइंडीज की ओर से अब तक कुल 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। चेस ने इस दौरान 26.33 की औसत से 2265 रन ठोके हैं। चेस टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 11 फिफ्टी जमा चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में कुल 85 विकेट निकाले हैं। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा चेस चार बार कर चुके हैं।
Breaking 🚨- Rostan Chase appointment West Indies New test Captain.
All the best Rostan Chase for New Era pic.twitter.com/aMYhQfkpQ7
---विज्ञापन---— Vinod Kumar (@we_knowd) May 16, 2025
दो साल से नहीं खेला एक भी टेस्ट
हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि चेस ने पिछले दो साल से वेस्टइंडीज की ओर से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके हाथ में टीम की कमान सौंपे जाने का फैसला थोड़ा अजीब है। चेस वेस्टइंडीज की ओर से सफेद जर्सी पहनकर आखिरी बार साल 2023 में मैदान पर उतरे थे। चेस इस मैच की पहली पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी इनिंग में वह अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। गेंदबाजी में उनकी झोली में एक भी विकेट नहीं आया था।