Rohit Sharma Fifty: आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में जो आजतक नहीं हो सका था, वो रोहित शर्मा ने दुबई में कर डाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन ने बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं। रोहित के आगे कीवी बॉलिंग अटैक मजाक सा बनकर रह गया है और भारतीय कप्तान का बल्ला आग उगल रहा है। फाइनल जैसे प्रेशर भरे मुकाबले में रोहित की कमाल की बल्लेबाजी जारी है। हिटमैन महज 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा है।
रोहित ने कर दिया बड़ा कमाल
252 रनों का लक्ष्य का पीछा उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। खबर लिखे जाने तक गिल-रोहित शतकीय साझेदारी जमा चुके हैं और बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। गिल एंकर की भूमिका निभा रहे हैं, तो हिटमैन बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं। रोहित शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हिटमैन ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपना अर्धशतक सिर्फ 41 गेंदों में पूरा किया। रोहित के बल्ले से आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में यह पहली फिफ्टी निकली है। इससे पहले भारतीय कप्तान ने आजतक आईसीसी इवेंट्स के खिताबी मुकाबले में ना तो फिफ्टी लगाई थी और ना ही कोई शतक।
Rohit Sharma is putting on a show 🤩
India’s captain reaches fifty off 41 balls – his first half-century in an ICC tournament final!#INDvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/5zD7Mcn8wT
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2025
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत दमदार रही। विल यंग और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप जमाई। यंग को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया, तो रचिन की 29 गेंदों पर खेली गई 37 रन की धांसू पारी का अंत कुलदीप यादव ने किया। केन विलियमसन ने भी निराश किया और वह सिर्फ 11 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने। टॉम लाथम 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेरिल मिचेल ने एक छोर संभाले रखा और 101 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ब्रेसवेल ने अपनी इनिंग के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जमाए।
कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 40 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोला और उन्होंने 45 रन देकर विल यंग और ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन की राह दिखाई। रविंद्र जडेजा भी काफी किफायती रहे और उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में महज 30 रन खर्च करते हुए टाम लाथम का विकेट अपने नाम किया। हालांकि, मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए और उन्होंने 9 ओवर में 74 रन दे डाले।