---विज्ञापन---

6 महीने में हीरो से जीरो बन गए कप्तान रोहित! रिटायरमेंट तक पहुंच गई बात, शर्मनाक लिस्ट में जुड़ा नाम

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट मैच में एक और करारी हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों ने चौथे टेस्ट में भी आसानी से घुटने टेक दिए।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 30, 2024 18:45
Share :
Rohit Sharma

Rohit Sharma Captaincy: अभी 29 जून 2024 की ही तो बात है। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कैप्टेंसी में टीम इंडिया को वो खिताब दिलाया था, जिसका इंतजार 17 साल से था। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वेस्टइंडीज की धरती पर रोहित ने भारत का झंडा गाड़ा था और बारबाडोस मैदान की मिट्टी को चखते हुए नजर आए थे। पूरे देश में मानो दीवाली और होली एक ही दिन मनी थी। मुंबई की सड़कों पर एक ही नाम गूंज रहा था ‘मुंबई च राजा रोहित’। जिस रोहित को हर भारतीय फैन पलकों पर बैठा रहा था, वही भारतीय कप्तान इन दिनों फैन्स की आंखों में खटक रहा है। छह महीने के भीतर ही रोहित हीरो से जीरो बन गए हैं। जिस चैंपियन कप्तान की यह दुनिया तारीफ करते नहीं थक रही थी अब उसी कैप्टन को संन्यास लेने की हिदायत दी जा रही है।

हीरो से जीरो बने कप्तान रोहित

अभी छह महीने पहले ही सभी की आंखों का तारा बन चुके रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। न्यूजीलैंड के हाथों पहले घर में शर्मसार होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का हाल बेहाल है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का सपना अब महज सपना बनकर रह गया है। सिडनी में किसी तरह से अगर भारतीय टीम टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रहती है, तो कंगारू धरती पर लाज बच जाएगी। बल्ले से तो हिटमैन फ्लॉप हो ही रहे हैं, इसके साथ ही रोहित की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। मैदान पर भारतीय कप्तान के साथ कुछ भी सही नहीं घट रहा है। टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से मानो रोहित के अच्छे दिन ही छूमंतर हो गए हैं। बल्ले से लगातार नाकामी रोहित की कैप्टेंसी में भी अब साफतौर पर नजर आने लगी है, जिसका खामियाजा टीम इंडिया भुगत रही है।

---विज्ञापन---

शर्मनाक लिस्ट में जुड़ा नाम

मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मिली हार के साथ ही रोहित शर्मा ने अपना नाम ना चाहते हुए भी शर्मनाक लिस्ट में जोड़ लिया है। रोहित एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। साल 2024 में रोहित पांच टेस्ट मैचों में हार का मुंह देख चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, कंगारू सरजमीं पर भी हिटमैन बतौर कप्तान दो टेस्ट मैच हार चुके हैं। साल 1999 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भी भारतीय टीम को एक साल में पांच टेस्ट मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

 

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 30, 2024 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें