Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला लिया है, जहां दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई के अगले रणजी मैच से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी करने के लिए लिया है। बता दें कि रोहित 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे।
बल्ले से कुछ खास नहीं रहा रोहित का प्रदर्शन
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित-यशस्वी ने इसके बारे में मुंबई के टीम मैनेजमेंट को बता दिया है। रोहित मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांचवें राउंड के मैच में उतरे, जहां दोनों पारियों को मिलाकर उनके बल्ले से 31 रन निकले। वो पहली पारी में सिर्फ तीन रन ही बना सके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 28 रनों का योगदान दिया। इस मैच में टीम स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद पांच विकेट से हार गई। टीम को अगले मुकाबले में 30 जनवरी को मेघालय से भिड़ना है।
Mumbai was winning everything at the Domestic level from Irani Cup to Ranji Trophy to SMAT and then Rohit Sharma comes and they lose to Jammu Kashmir ☠️ pic.twitter.com/4oI8TqCypN
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ी ने ‘रील’ को रियल में बदला, मैच के बाद का मजेदार वीडियो वायरल
यशस्वी का भी हाल बेहाल
रोहित की तरह ही जायसवाल भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे, जहां उन्होंने चार रन बनाए। उनका बल्ला दूसरी पारी में भी कमाल नहीं दिखा सका, जहां उन्होंने 26 रनों की पारी खेली। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ यशस्वी की पहली बार वनडे टीम में एंट्री हुई है। इसके अलावा वो भारत की 15 सदस्यीय चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम का भी हिस्सा हैं।
खत्म हुआ 10 साल का इंतजार
जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच के साथ रोहित ने दस साल के अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की। भारतीय टीम के कप्तान होने के बावजूद रोहित ने इस मैच में कप्तानी नहीं की। टीम ने इस जिम्मेदारी के लिए अजिंक्य रहाणे को चुना। इस मैच में जैसे ही रोहित ने खेलना शुरू किया, वैसे ही वो पिछले 17 सालों में रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। ऐसा करने वाले आखिरी कप्तान अनिल कुंबले थे, जिन्होंने 2008 में रणजी मैच खेला था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की हो गई चांदी, सिर्फ 1 करोड़ में मिल गई ‘बड़ी मछली’