RCB vs RR Dream Team: आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में आरसीबी राजस्थान के रजवाड़ों पर भारी पड़ी थी और टीम ने 9 विकेट से मैदान मारा था। फिल सॉल्ट और विराट कोहली के आगे राजस्थान के गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए थे। आरसीबी का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में कमाल का रहा है। टीम ने 8 मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, राजस्थान 8 मैचों में से 6 में हार का मुंह देख चुकी है। आइए आपको बताते हैं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी किस्मत का ताला खोल सकते हैं।
सॉल्ट होंगे बेस्ट विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट सबसे अच्छे विकल्प होंगे। सॉल्ट का बल्ला इस सीजन जमकर बोला है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। सॉल्ट को आप कप्तान के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर ग्रैंड लीग में यह आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
चार बल्लेबाज रहेंगे असरदार
विराट कोहली को आप अपनी ड्रीम टीम में बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। कोहली ने लास्ट गेम में 73 रनों की धांसू पारी खेलते हुए आरसीबी को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई थी। यशस्वी जायसवाल भी फॉर्म में लौट चुके हैं। रजत पाटीदार कप्तानी संभालने के बाद से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल नंबर तीन पर खेलते हैं और वह आपको अच्छे पॉइंट दे सकते हैं। कोहली कप्तान के लिए बेस्ट चॉइस होंगे।
इन 3 ऑलराउंडर्स को रखना जरूरी
ऑलराउंडर के तौर पर रियान पराग, क्रुणाल पांड्या और वानिंदु हसरंगा सबसे बेहतरीन चॉइस होंगे। रियान का बल्ला भले ही इस सीजन अब तक उम्मीद के मुताबिक ना चला हो, लेकिन वह अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। क्रुणाल पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभा सकते हैं।
गेंदबाजों की तिकड़ी करेगी कमाल
जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी बल्लेबाजों के लिए इस सीजन काल बनी है। हेजलवुड ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ अहम मौके पर विकेट भी निकाले हैं। जोफ्रा आर्चर भी पिछले कुछ मैचों में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।
RCB vs RR Dream Team
विकेटकीपर – फिल सॉल्ट
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल
ऑलराउंडर- रियान पराग, क्रुणाल पांड्या वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड