---विज्ञापन---

खेल

RCB vs LSG: टिम डेविड चोटिल, एनगिडी ने भी छोड़ा साथ, आरसीबी की प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव!

RCB Playing 11: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टिम डेविड पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

Author Shubham Mishra Updated: May 26, 2025 16:10
RCB Team

RCB Playing 11: आरसीबी को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का टिकट मिल चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंतिम चार में तो अपनी जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन अब टॉप 2 में पहुंचने की लड़ाई है। आरसीबी को लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है। लखनऊ के खिलाफ मिली जीत आरसीबी को पहले क्वालिफायर में पहुंचा देगी। हालांकि, अगर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ के नवाबों ने गर्दा उड़ाया, तो आरसीबी का सपना चकनाचूर हो सकता है। आरसीबी के लिए समस्या यह है कि टिम डेविड पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जबकि लुंगी एनगिडी भी स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

टिम डेविड की कौन लेगा जगह?

आरसीबी के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और फिल सॉल्ट की निभाते हुए नजर आएंगे। जैकब बेथेले टीम का साथ छोड़कर लौट चुके हैं, लेकिन वह पिछले मैच में वैसे भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। नंबर तीन की पोजीशन पर मयंक अग्रवाल खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान रजत पाटीदार नंबर चार की जिम्मेदारी संभालेंगे। जितेश शर्मा टीम की ओर से नंबर पांच पर खेलते दिखाई देंगे।

---विज्ञापन---

टिम डेविड को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह ठीक तरह से बैटिंग नहीं कर पा रहे थे। डेविड का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उनकी गैरमौजूदगी में लियाम लिविंगस्टन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

कैसा होगा गेंदबाजी अटैक?

आरसीबी के लिए बड़ा बूस्टर जोश हेजलवुड का फिर से टीम से जुड़ना है। हेजलवुड का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। वह आईपीएल 2025 में 18 विकेट निकाल चुके हैं। लुंगी एनगिडी स्वदेश लौट चुके हैं। एनगिडी की जगह पर ब्लेसिंग मुजरबानी टीम से जुड़ गए हैं। भुवनेश्वर कुमार के साथ नई गेंद से हेजलवुड कहर बरपाते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, इन दोनों का साथ यश दयाल देंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सुयश शर्मा के कंधों पर होगी, जिन्हें टीम बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतार सकती है। सुयश का साथ क्रुणाल पांड्या देते हुए नजर आएंगे।

RCB संभावित प्लेइंग 11

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

First published on: May 26, 2025 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें