India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव देखने को मिले। जसप्रीत बुमराह को इस मैच से आराम दिया गया है, जिसपर काफी बहस भी छिड़ी हुई है, वहीं फैंस और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को उम्मीद थी कि एजबेस्टन टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा हो न सका। कुलदीप की जगह इस मैच में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। जिन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, अब देखने वाली बात होगी कि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है? वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने बताया कि कुलदीप को क्यों दूसरे मैच में नहीं मौका दिया गया?
कुलदीप को लेकर जडेजा का बड़ा बयान
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बोलते हुए रवींद्र जडेजा ने बताया कि ” जब भी कुलदीप यादव को मौका मिलेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे – वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ” “मैं उनके साथ समय बिताता हूं, लेकिन जब भी हम बाहर जाते हैं, हम कभी क्रिकेट पर चर्चा नहीं करते। एक खिलाड़ी को हमेशा नियंत्रणीय चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
Ravindra Jadeja on Shubman Gill’s growth as Indian captain. ❤️pic.twitter.com/IBMVzEWGF2
— Ahmed Says (@AhmedGT_) July 4, 2025
---विज्ञापन---
पिच को लेकर जडेजा ने बताया “अभी भी मैं यही कहूंगा कि मेरे सामने कुछ भी नहीं है। मैंने दो दिनों में एक भी गेंद को स्पिन होते नहीं देखा है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, मुझे उम्मीद है कि स्पिनर को ऐसे विकेटों से अधिक मदद मिलेगी। ” इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया के स्पिनर्स को पिच से कितनी मदद मिलती है?
Batting Average – 35.3
Bowling Average – 24.61Ravindra Jadeja – Once in a Life time Cricketer in Tests for India. 🇮🇳 pic.twitter.com/wI6W1QtY86
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2025
भारत ने पहली पारी में बनाए 587 रन
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 587 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 89, यशस्वी जायसवाल ने 87 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे। फिलहाल जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर नाबाद है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: तो क्या हैरी ब्रूक ने रोका शुभमन गिल का तिहरा शतक? सामने आया VIDEO