IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई बल्लेबाज शानदार खेल दिखा रहे हैं। लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वह अंत तक नाबाद रहकर भी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद जडेजा की तारीफ पूरी दुनिया में हुई। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउडंर मोईन अली ने जडेजा पर तंज कसा है। उनका मानना है कि जडेजा बेहतर नहीं हैं।
जडेजा बेहतर नहीं- अली
मोईन अली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि वह बस जानता है कि वह क्या कर रहा है। मुझे लगता है कि वह कई सालों से ऐसा करता आ रहा है। मुझे लगता है कि इस सीरीज़ में उसने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है, जाहिर है। मुझे लगता है कि गेंद से तो उन्हें विकेट नहीं मिले हैं, लेकिन वो जो करते हैं, वो करते हैं। वो बहुत चुस्त हैं। वो गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन वो बेहतरीन नहीं हैं। मुझे लगता है कि अब वह अपनी बल्लेबाजी के चरम पर है। गेंदबाजी के लिहाज से, मुझे लगता है कि उसके पास विकेट नहीं हैं। कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि उसने अच्छी गेंदबाजी की है, बस उसके पास विकेट नहीं हैं।
कुलदीप को खिलाने की वकालत की
मोईन को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 2 मैच में कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए। इस विषय पर अली ने कहा कि कुलदीप को टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि किसके लिए। वाशिंगटन ने अच्छी गेंदबाजी की है, जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की है। इसलिए कुलदीप यादव को टीम में लाना मुश्किल है। मैं कुलदीप को टीम में देखना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें टीम में शामिल कर पाएंगे।
जडेजा की शानदार बल्लेबाजी
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में भारत को दूसरी पारी में मुकाबला जीतने के लिए 193 रन बनाने थे। सभी टॉपऑर्डर बल्लेबाज निराशाजनक बल्लेबाजी कर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन जडेजा अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 181 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। हालांकि गेंदबाजी में उन्हें केवल 1 विकेट मिला।