Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सातवें राउंड के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 8 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई ने मेघालय को रोमांचक मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारी। इन आठ टीमों के बीच अब चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत होगी।
क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें
विदर्भ, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, मुंबई, केरल, तमिलनाडु और गुजरात।
Congratulations to Team J&K for making it to the quarter-finals of the Ranji Trophy! A remarkable achievement that reflects the hard work, talent, and determination of our players. Wishing the team the best for the next stage—keep making J&K proud! pic.twitter.com/RlSNSSaSlT
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) February 2, 2025
---विज्ञापन---
इन टीमों के बीच होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
क्वार्टरफाइनल 1 – जम्मू-कश्मीर बनाम केरल, एमसीए स्टेडियम, पुणे
क्वार्टरफाइनल 2 – विदर्भ बनाम तमिलनाडु, वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर
क्वार्टरफाइनल 3 – हरियाणा बनाम मुंबई, चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली
क्वार्टरफाइनल 4 – सौराष्ट्र बनाम गुजरात, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
JKCA marches into the Ranji Trophy Quarter-Finals. With a dominant win over Baroda, A remarkable feat—now, all eyes on the Semi-Finals! pic.twitter.com/gSoA3RWPiN
— Waheed Para (@parawahid) February 2, 2025
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: सर्विसेज ने इतिहास रचकर हिला डाला रिकॉर्ड बुक, बिना विकेट गंवाएं ही हासिल किया 376 का लक्ष्य
रणजी में ढेर हुए टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी
इस बार रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया। इन खिलाड़ियों में सिर्फ रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया था, बाकि सभी खिलाड़ियों ने निराश किया।
Virat Kohli giving his autograph to Himanshu Sangwan on the ball which wicket his took. [Lokesh Sharma]
– A beautiful gesture by Kohli 👏 pic.twitter.com/c716HqZEPX
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 2, 2025
विराट कोहली दिल्ली के लिए पूरे 12 साल के बाद रणजी खेलने आए थे और महज 6 रन ही बना पाए थे। रेलवे और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में कोहली को खेलते हुए देखा गया था। जिसमें कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली ने हिमांशु सांगवान को दिया खास गिफ्ट, फैंस का जीत लिया दिल