---विज्ञापन---

Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमें पक्की, इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले, देखें पूरी डिटेल्स

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 8 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसमें मुंबई से लेकर हरियाणा, सौराष्ट्र और विदर्भ जैसी टीमें शामिल हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 2, 2025 17:47
Share :
Ranji Trophy
Ranji Trophy

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सातवें राउंड के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 8 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई ने मेघालय को रोमांचक मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारी। इन आठ टीमों के बीच अब चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत होगी।

क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें

विदर्भ, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, मुंबई, केरल, तमिलनाडु और गुजरात।

---विज्ञापन---

इन टीमों के बीच होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

क्वार्टरफाइनल 1 – जम्मू-कश्मीर बनाम केरल, एमसीए स्टेडियम, पुणे
क्वार्टरफाइनल 2 – विदर्भ बनाम तमिलनाडु, वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर
क्वार्टरफाइनल 3 – हरियाणा बनाम मुंबई, चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली
क्वार्टरफाइनल 4 – सौराष्ट्र बनाम गुजरात, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट

ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: सर्विसेज ने इतिहास रचकर हिला डाला रिकॉर्ड बुक, बिना विकेट गंवाएं ही हासिल किया 376 का लक्ष्य

रणजी में ढेर हुए टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी

इस बार रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया। इन खिलाड़ियों में सिर्फ रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया था, बाकि सभी खिलाड़ियों ने निराश किया।


विराट कोहली दिल्ली के लिए पूरे 12 साल के बाद रणजी खेलने आए थे और महज 6 रन ही बना पाए थे। रेलवे और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में कोहली को खेलते हुए देखा गया था। जिसमें कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली ने हिमांशु सांगवान को दिया खास गिफ्ट, फैंस का जीत लिया दिल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 02, 2025 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें