---विज्ञापन---

टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी

Ranji Trophy 2024: 29 साल के इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगा दी है। उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 10 पारियों में छह शतक जड़ दिए हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 14, 2024 13:43
Share :
Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे मोहम्मद शमी?

View Results

Ranji Trophy 2024: मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का रेड बॉल क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक जड़कर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। ईश्वरन का यह पिछली छह पारियों में चौथा शतक है, जिसने उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चयन के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।

यूपी के खिलाफ ईश्वरन पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शतक जड़कर जोरदार वापसी की। ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में कई बार शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें अब तक रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। ईश्वरन हाल ही में खत्म हुई दलीप और ईरानी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने अपनी टीमों के लिए ढेर सारे रन बनाए। ईश्वरन की पिछली दस पारियों पर नजर दौड़ाई जाए तो आंकड़े इस तरह हैं 127 नाबाद, 191, 116, 19, 157 नाबाद, 13, 4, 200 नाबाद, 72, 65।

---विज्ञापन---

बैक-अप ओपनर के तौर पर शामिल हो सकते हैं ईश्वरन

उनके इस धांसू प्रदर्शन के बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आवाजें उठ रही हैं कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बैक-अप ओपनर के तौर पर शामिल किया जाना चाहिए। बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जहां खिलाड़ियों को आराम की जरूरत पड़ने या चोटिल होने की स्थिति में मजबूत बैक-अप की जरूरत होगी।

ईश्वरन के नाम 7500 से ज्यादा रन

ईश्वरन का बल्ला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमकर आग उगलता है, जहां उन्होंने 7500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वो मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन ओपनर के रूप में उभरे हैं। पिछले कुछ सालों में इस खिलाड़ी ने इंडिया ए की कप्तानी भी की है। ईश्वरन के शतक की बदौलत बंगाल ने पहले रणजी ट्रॉफी मैच के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश को 274 रनों का टारगेट दिया है। मैच की पहली पारी में बंगाल के खिलाफ यूपी की टीम 292 रनों पर आउट हो गई थी।

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Oct 14, 2024 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें