Rajat Patidar: दलीप ट्रॉफी में रजत पादीदार का बल्ला खूब गरज रहा है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में भी शतक के अलावा अर्धशतक जमाया था। अब सेमीफाइनल की पहली पारी में भी पाटीदार का बल्ला खूब बोला है। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी से एक बार फिर अर्धशतक ठोक दिया है। पाटीदार ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दमपर टीम इंडिया के लिए दावा ठोक दिया है।
फिर चमका रजत पाटीदार का बल्ला
रजत पाटीदार ने वेस्ट जोन के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 84 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके अपने नाम किए। हालांकि, पाटीदार अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। वह 79.2 ओवर में टीम का साथ छोड़कर चले गए। उन्हें धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
रजत पाटीदार का दलीप ट्रॉफी में ऐसा रहा है प्रदर्शन
सेंट्रल जोन की ओर से रजत ने क्वार्टरफाइनल मैच की पहली पारी में 125 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 66 रनों की पारी खेली थी। अब तक रजत ने 2 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया के लिए अपने दावे मजबूत कर लिए हैं।
इंडिया A टीम में नहीं मिला मौका
बीसीसीआई ने 2 मल्टी डे टेस्ट मैचों के लिए इंडिया A का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस सीरीज के लिए रजत पाटीदार को मौका नहीं मिला है, जबकि वह इस सीरीज के लिए प्रबल दावेदार थे। मल्टी डे टेस्ट मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तानी मिली है, जबकि ध्रुव जुरेल को उप्कप्तान बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ मिला था आखिरी मौका
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में खेली गई टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार को भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने निराश किया। पाटीदार के बल्ले से 3 टेस्ट मैचों में 63 रन निकले।