---विज्ञापन---

AUS vs IND: 13 साल के करियर में पहली बार पर्थ में खेलेगा टीम इंडिया का दिग्गज! कंगारुओं का बढ़ाएगा सिरदर्द

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का रोमांच शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जिसने 13 साल के टेस्ट करियर में पर्थ में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 21, 2024 17:59
Share :
R Ashwin

R Ashwin IND vs AUS: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना मैदान पर उतरेगी। प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है। हालांकि, अंतिम ग्यारह में एक ऐसे खिलाड़ी का खेलना तय माना जा रहा है, जो 13 साल के अपने करियर में पर्थ में एक भी मैच नहीं खेल सका है।

13 साल में पहली बार मिलेगा मौका

दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जादू में फंसाने में माहिर आर अश्विन का पर्थ में खेलना तय माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन इकलौते स्पिनर होंगे, जो पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने वाले हैं। बता दें कि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2011 में किया था, लेकिन वह आजतक पर्थ के मैदान पर टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। 13 साल के अपने टेस्ट करियर में यह पहला मौका होगा, जब अश्विन पर्थ की उछाल भरी पिच पर अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो अश्विन को स्पिनर और नीतीश रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर पर्थ टेस्ट में जगह मिल सकती है।

---विज्ञापन---

कैसा है अश्विन का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड?

ऑस्ट्रेलिया में भले ही तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है, लेकिन आर अश्विन की फिरकी का जादू कंगारू सरजमीं पर भी चलता है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 18 पारियों में अश्विन ने 39 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 114 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। कंगारू टीम के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा अश्विन 7 बार कर चुके हैं।

राहुल-पडिक्कल को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। राहुल के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर अनुभव भी मौजूद है। वहीं, शुभमन गिल के स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पडिक्कल नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 21, 2024 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें