---विज्ञापन---

खेल

हर्षित राणा टीम में क्यों हैं? आर अश्विन ने सेलेक्शन कमेटी को बुरी तरह धोया

R Ashwin criticised Harshit Rana: हर्षित राणा लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्हें लगभग हर सीरीज में मौका दिया जा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है. वहीं आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी वह टीम का हिस्सा बनाए गए हैं. अब आर अश्विन ने उनके सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सेलेक्शन कमेटी पर कई सवाल खड़े किए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 9, 2025 18:30

Harshit Rana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया में चुना गया है. इससे पहले स्टार खिलाड़ी को एशिया कप 2025 में चुना गया था. राणा को लगातार भारतीय टीम में मौके मिल रहे हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है. ऐसे में उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब इस कड़ी में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने हर्षित राणा के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले एस श्रीकांत ने भी राणा की आलोचना की थी.

आर अश्विन ने उठाए सवाल

अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि वे उसे क्यों चुन रहे हैं. मैं सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में जाकर हर्षित के टीम में शामिल होने की वजह जानना चाहूंगा. मुझे जो कारण समझ आता है वह यह है कि ऑस्ट्रेलिया में हमें एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत होती है जो बल्लेबाजी भी कर सके. किसी को भरोसा है कि वह बल्लेबाजी कर सकता है, इसलिए वे उसे संभावित नंबर 8 के रूप में चुन रहे हैं, लेकिन मुझे उसकी बल्लेबाजी क्षमता के बारे में यकीन नहीं है. दो साल पहले उसने आईपीएल फाइनल में एक शानदार तेज गेंद फेंकी थी जो बल्ले के किनारे से लगकर चली गई थी जिस पर नीतीश कुमार रेड्डी आउट हुए थे. वह उस एक गेंद के लिए काफी समय से खेल रहा है.

---विज्ञापन---

अश्विन से पहले एस श्रीकांत ने भी हर्षित के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि उनकी जगह टीम में नहीं बनती है.

ये भी पढ़ें:-बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे IND-W vs SA-W मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स

---विज्ञापन---

कैसा रहा है हर्षित का इंटरनेशनल करियर?

23 साल के हर्षित राणा ने अब तक 2 टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 5 वनडे मैच में उन्होंने 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 3 टी-20 मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. हाल ही में एशिया कप 2025 में हर्षित को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मौका मिला था. लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके थे. वह महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 54 रन खर्च कर 1 विकेट लिए थे. ये मैच भारत ने सुपर ओवर की मदद से जीता था.

ये भी पढ़ें:- 2027 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए विराट-रोहित को करना होगा ये जरुरी काम, पूर्व साथी ने दिखाया रास्ता

First published on: Oct 09, 2025 06:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.