---विज्ञापन---

खेल

संन्यास लेने वाले आर अश्विन के करियर पर खुलासा, इस विदेशी लीग में बनने जा रहे हैं कोच?

R Ashwin: आर अश्विन अब अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वह अब विदेशी लीग में खिलाड़ी के अलावा कोच की भूमिका में भी दिख सकते हैं. इसका खुलासा इंटरनेशनल लीग टी-20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने किया है. वह जल्द ही नई भूमिका में नजर आ सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 16, 2025 22:05

R Ashwin: आर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही भारतीय टीम के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. साल 2024 के अंत में संन्यास लेने वाले अन्ना ने आईपीएल 2025 के बाद आईपीएल से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी. आर अश्विन अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचार खुलकर रखना पसंद करते हैं. अश्विन अब कोचिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं.

आर अश्विन बनने वाले हैं कोच?

आर अश्विन पर इंटरनेशनल टी-20 लीग में खिलाड़ी या फिर कोच की भूमिका निभा सकते हैं. ईएलटी20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू में बताया कि अश्विन के साथ हमारी बातचीत बहुत सकारात्मक रही है और उम्मीद है कि निकट भविष्य में हमें सकारात्मक समाचार मिलेंगे. अश्विन के कोच बनने के सवाल पर डेविड व्हाइट ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम ऐसी किसी भी चीज़ के लिए तैयार हैं. न केवल उनके खेल और कोचिंग के लिए, बल्कि उनके विश्लेषणात्मक कौशल के लिए भी. उनकी अपनी मीडिया कंपनी है, जिस पर वह काम कर रहे हैं. वह बहुत चतुर व्यक्ति हैं. हम सभी पहलुओं का स्वागत करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UAE के खिलाफ मैच से पाकिस्तान ने लिया नाम वापस तो भुगतने पड़ेंगे भारी परिणाम, करोड़ों की चपत के बाद होगा ये नुकसान!

IPL के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं आर अश्विन

आर अश्विन आईपीएल 2025 के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 221 आईपीएल मैच में 7.2 की इकोनॉमी रेट के साथ 187 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 833 रन भी अपने नाम किए हैं. अश्विन ने पिछले साल सीएसके के लिए खेला था. येलो आर्मी ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. चैंपियंस लीग में भी उन्होंने 24 मैच में 30 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्पीड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा, आंनदकुमार ने रच दिया इतिहास 

इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलाना अलावा उन्होंने 116 वनडे मैच में 156 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 65 टी-20 मैच में उन्होंने 72 विकेट दर्ज किए हैं.

First published on: Sep 16, 2025 10:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.