---विज्ञापन---

खेल

PBKS vs DC Dream Team: बतौर कप्तान यह बल्लेबाज बनाएगा मालामाल! इन 11 प्लेयर्स संग बनेगी परफेक्ट ड्रीम टीम

PBKS vs DC Dream Team: आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: May 7, 2025 17:04
PBKS vs DC

PBKS vs DC Dream Team: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पंजाब के किंग्स अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे। प्लेऑफ की रेस को देखते हुए यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला है। 11 मैचों के बाद पंजाब 15 पॉइंट के साथ अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, जीत की पटरी से उतर चुकी दिल्ली 11 मैचों में 13 पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है। दिल्ली का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीम को एक पॉइंट के साथ संतोष करना पड़ा था। आइए आपको बताते हैं इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी फुल मौज करा सकते हैं।

दो विकेटकीपर होंगे अहम

विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस को हमने अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है। प्रभसिमरन का बल्ला पिछले कुछ मैचों से लगातार रन उगल रहा है। लखनऊ के खिलाफ पंजाब के ओपनर ने 48 गेंदों में 91 रन ठोक डाले थे। वहीं, इंग्लिस भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं।

---विज्ञापन---

3 बल्लेबाज रहेंगे असरदार

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को आप अपनी ड्रीम टीम में बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। राहुल इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। 10 मैचों में राहुल 381 रन ठोक चुके हैं। वहीं, श्रेयस ने आईपीएल 2025 में खेले 11 मुकाबले में 180 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 405 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी इस साल अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है।

ये 2 ऑलराउंडर करेंगे जोरदार प्रहार

अक्षर पटेल और मार्को यानसन को बतौर ऑलराउंडर हमने अपनी टीम में शामिल किया है। अक्षर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बढ़िया फॉर्म में दिखाई दिए हैं। वहीं, यानसन ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है।

---विज्ञापन---

गेंदबाजों की चौकड़ी करेगी कमाल

मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन गेंदबाजी में ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। 11 मैचों में स्टार्क 14 विकेट चटका चुके हैं। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को आप अपनी टीम में रख सकते हैं। चहल ने आईपीएल 2025 में हैट्रिक भी ले चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं।

PBKS vs DC Dream Team

विकेटकीपर – प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस
बल्लेबाज- केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, मार्को यानसन
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 07, 2025 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें