---विज्ञापन---

खेल

कोहली-रोहित नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खाते हैं कंगारू, पैट कमिंस बोले- मैं खुद हूं उनका बड़ा फैन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है, जो कंगारू टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है। कमिंस ने कहा कि वह खुद इस प्लेयर के फैन हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Oct 15, 2024 21:31
Pat Cummins

Pat Cummins Jasprit Bumrah: ना विराट कोहली, ना रोहित शर्मा और ना ही शुभमन गिल। यह खिलाड़ी भले ही टीम इंडिया के मौजूदा स्टार्स हैं, लेकिन कंगारू टीम के मन में इन प्लेयर्स का खौफ नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें तो रहेंगी, पर भारतीय टीम में एक ऐसा प्लेयर मौजूद है, जिसने ऑस्ट्रेलिया खेमे की नींद उड़ा रखी है। कप्तान पैट कमिंस ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जो टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित होगा। कमिंस का कहना है कि अगर इस प्लेयर के धांसू प्रदर्शन पर हम ब्रेक लगा पाए, तो सीरीज हमारी झोली में आ सकती है।

किससे खौफ खाते हैं कंगारू?

पैट कमिंस ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा पैट कमिंस होंगे। कमिंस ने कहा, ‘मैं बुमराह का बहुत बड़ा वाला फैन हूं। मुझे लगता है कि वह जबरदस्त गेंदबाज हैं। उम्मीद करता हूं कि हम उन्हें सीरीज में खामोश रखने में सफल रहेंगे। उनके साथ कुछ और खिलाड़ी भी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा नहीं खेले हैं।’ बुमराह हमेशा की तरह इस समय भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिचों पर बुमराह कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

दमदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का रहा है। बूम-बूम बुमराह ने कंगारू टीम के खिलाफ 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह का बॉलिंग औसत 21.25 का है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार पांच विकेट भी निकाल चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बुमराह ने यह सभी मैच ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ही खेले हैं। यानी बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी पसंद है और वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं।

22 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर होगी। सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का आगाज 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। वहीं, सीरीज का लास्ट मुकाबला इस बार सिडनी में खेला जाएगा।

First published on: Oct 15, 2024 09:31 PM

संबंधित खबरें