कपिल परमार ने ब्राजील के एलील्टन डी ओलिवेरा को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: नमस्कार न्यूज 24 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज पेरिस पैरालंपिक 2024 का आठवां दिन है। आठवें दिन भारत की झोली में कई पदक आने की उम्मीद है। पैरा शूटिंग से आज भारतीय एथलीट अपने आठवें दिन की शुरुआत करने वाले हैं। पैरा शूटिंग में एक बार फिर से भारत के खाते में पदक आ सकता है।
इसके अलावा पैरा तीरंदाजी में आज फिर हरविंदर सिंह एक्शन में होने वाले हैं। हरविंदर ने सातवें दिन पैरा तीरंदाजी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। ऐसे में एक बार फिर से हरविंदर पर नजरें रहने वाली है। अभी तक भारत के खाते में 24 मेडल आ चुके हैं। जिनकी संख्या और बढ़ सकती है।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट..
सिमरन ने महिलाओं की 100 मीटर टी12 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
भारत के कपिल परमार ने जूडो मेंस 60 किलोग्राम जे1 में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की है। उन्होंने वेनेज़ुएला के मार्कोस डेनिस ब्लैंको को 10-0 से हरा दिया।
चौथे राउंड में भी भारतीय जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 4-4 की बराबरी चल रही है।
तीसरे राउंड में भारतीय जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल भारत 4-2 से आगे है।
पैरा तीरंदाजी में पहले दो राउंड के बाद हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
पैरा तीरंदाजी में हरविंदर सिंह और पूजा की भारतीय जोड़ी ने प्रतियोगिता का पहला राउंड जीतकर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।
पैरा शूटिंग में सभी पांच सीरीज पूरी करने के बाद मोना अग्रवाल के 610.5 अंक रहे। जिसके साथ वे 44वें स्थान पर रही।
पैरा शूटिंग मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशन में सिद्धार्थ बाबू 615.8 अंकों के साथ 21वें स्थान पर रहे। जिसके चलते वे अब बाहर हो गए हैं।
पैरा शूटिंग में आज भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। चार सीरीज के बाद क्वालीफिकेशन की दौड़ में वे काफी पीछे हैं। सिद्धार्थ और मोना क्रमश: 23वें और 31वें स्थान पर हैं।
मोना अग्रवाल 214.8 के कुल स्कोर के साथ दूसरी सीरीज में 19वें स्थान पर खिसक गई हैं। सिद्धार्थ बाबू 32वें स्थान पर हैं। बता दें, शीर्ष आठ खिलाड़ी ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
पहली सीरीज पूरी होने के बाद मोना अग्रवाल चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ बाबू 70.4 अंकों के साथ 33वें स्थान पर हैं।
https://twitter.com/thebharatarmy/status/1831351549899203030?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1831351549899203030%7Ctwgr%5Ee2849961237f7ca776f0316ec8ac6b37a5d0ad00%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports-news%2Fparis-paralympics-2024-day-8-india-full-schedule%2F847429%2F
मोना अग्रवाल और सिद्धार्थ बाबू मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशन राउंड में फिर से एक्शन में होने वाले हैं।