---विज्ञापन---

खेल

Paris Olympics 2024: बला की खूबसूरत हैं ये ओलंपिक एथलीट्स, फोटोज देखकर आप भी थाम लेंगे दिल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेने आएं हैं। इसमें से कुछ खिलाड़ी अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 25, 2024 23:56

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 24 जुलाई से हो गई है। खेलों के महाकुंभ में 200 से ज्यादा देशों के 10000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। एक बार फिर से पूरी दुनिया की नज़र पेरिस की खूबसूरती पर टिकी हुई है। हालांकि ओलंपिक में कुछ ऐसे एथलीट हैं, जिन्होने अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना दिया है। तो आइये जानते हैं इन 5 एथलीट के बारे में:

एलिसा श्मिट

---विज्ञापन---

एलिसा श्मिट को कई आउटलेट्स द्वारा “दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट” का खिताब दिया गया है। जर्मनी की खिलाड़ी ने बहामास में विश्व एथलेटिक्स रिले में मिश्रित 4×400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जगह बना ली थी। श्मिट ने अपनी टीम के साथ 4×400 मीटर रिले में 2017 यूरोपीय एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। श्मिट के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पेज पर 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

मौली कॉडरी, 24, पोल वॉल्ट

ब्रिटिश सुपरस्टार मौली कॉडरी पेरिस खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार हैं। 2024 में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाने से पहले ग्लासगो में आयोजित प्रतियोगिता में 4।80 मीटर की छलांग लगाई थी। उन्होंने 22 जून को उन्होंने 4।92 मीटर की दूरी तय की थी।

नतालिया कैक्ज़मारेक, 26, रिले धावक

---विज्ञापन---

पोलिश धाविका नतालिया कैक्ज़मारेक पेरिस खेलों पदक जीतने की दावेदार हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 4×400 मीटर और मिश्रित रिले में स्वर्ण और रजत पदक जीता था।उनके नाम नेशनल रिकॉर्ड भी है।

एलीशा न्यूमैन, 30, पोल वॉल्ट

कनाडाई दिग्गज अलीशा न्यूमैन पेरिस 2024 में यादगार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। वह दो बार ओलंपिक पोल वाल्टर, पांच बार ऑल-अमेरिकन और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं। इसके अलावा न्यूमैन को मॉडलिंग, हॉट योगा, वॉटर स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लेती हैं।

लीके क्लेवर, 25, धावक

लीके क्लेवर के इंस्टाग्राम पर 775,000 फॉलोअर्स हैं। टोक्यो में टीम नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व करने के अलावा, स्टार-स्टड धावक ने डच 4×400 मीटर टीम के सदस्य के रूप में सात प्रमुख पदक हासिल किए हैं। उन्होंने अपना पहला व्यक्तिगत पदक 2023 में तुर्की की यूरोपीय इंडोर चैंपियनशिप में जीता था।

First published on: Jul 25, 2024 11:56 PM

संबंधित खबरें