---विज्ञापन---

खेल

Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन के हाथ लगी निराशा, पदक की उम्मीद बरकरार

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का मुकाबला टोक्यो ओलंपिक 2020 के चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हुआ।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 4, 2024 17:31

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का मुकाबला टोक्यो ओलंपिक 2020 के चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हुआ। विक्टर फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। वो दो बार विश्व चैम्पियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। लक्ष्य सेन को विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ 19-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा है। अब लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-7 मलेशिया के ली जी जिया से होगा।

दूसरे सेट में दिखा विक्टर एक्सेलसेन का जादू 

---विज्ञापन---

दूसरे सेट में लक्ष्य सेन ने एक समय 8-0 की बढ़त बनाई हुई थी। इसके बाद विक्टर एक्सेलसेन ने वापसी की और लक्ष्य को मौका ही नहीं दिया। उनके बैकहैंड का लक्ष्य के पास कोई भी जवाब नहीं था। मैच के आखिर में वो लक्ष्य को कोर्ट पर ही नचा रहे थे। उन्होंने इस सेट को 14-21 से अपना नाम किया। विक्टर एक्सेलसेन ने अब फाइनल में जगह बना ली है। जबकि लक्ष्य सेन का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। वो भारत कांस्य पदक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उनके पास एक और बार पदक जीतने का मौका है।

 

---विज्ञापन---

पहले सेट में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक तगड़ी टक्कर देखने को मिली। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी एक एक अंक के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। पहले ही सेट में लक्ष्य ने दो गेम पॉइंट हासिल किए थे। हालांकि इसके बाद विक्टर एक्सेलसेन ने वापसी की और सेट को 21-19 से जीत लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19 -21, 21-15, 21-12 से मात दी थी।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics में आज भारत का गोल्ड मेडल हो सकता है पक्का, यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल 

ये भी पढ़ें: IND vs SL दूसरे मैच से पहले ही श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी टीम से बाहर

ये भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान के साथ कर दिया खेला, भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का रास्ता हुआ साफ!

 

उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-7 मलेशिया के ली जी जिया से होगा।

 

First published on: Aug 04, 2024 04:30 PM

संबंधित खबरें