Paris Olympic 2024: अमेरिका की बास्केटबॉल टीम ने हाल ही में अपना अंतिम ओलंपिक अभ्यास मैच लंदन में खेला। इस मैच को अमेरिका ने जीत लिया था। जिसके बाद खिलाड़ी अपने साथियों और दो खूबसूरत महिलाओं के साथ रात बिताने के लिए 5 स्टार में पहुंचे थे। इस दौरान केविन डुरंट, जेसन टैटम और एंथनी डेविस जैसे खिलाड़ियों को स्पॉट किया गया। दरअसल मैच जीतने की खुशी में अमेरिकी खिलाड़ियों ने लंदन में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया।
अंजान महिलाओं के साथ दिखे अमेरिकी खिलाड़ी
पार्टी वाली रात केविन डुरंट पूरे काले कपड़े पहले हुए दिखे। इसके अलावा टैटम ने नारंगी रंग का एयर जॉर्डन स्वेटर और जॉगर्स पहन रखे थे और डेविस ने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। इसके अलावा अनजान महिलाएं भी खिलाड़ियों के पीछे होटल आई। जिनको स्लीवलेस सफेद टॉप और जींस में देखा गया था। अमेरिकी खिलाड़ियो के साथ दिखने वाली खूबसूरत महिलाओं की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
USA basketball stars party with stunning women at luxury London hotel before making their way to Paris for the Olympics https://t.co/907VZzGRZH pic.twitter.com/DCrHQ4mKeO
---विज्ञापन---— Daily Mail US (@DailyMail) July 24, 2024
ये भी पढ़ें:- ओलंपिक में एथलीटों के शारीरिक संबंध बनाने के अनोखे किस्से, मेडल विजेता खिलाड़ियों ने खोले कई राज
पार्टी के बाद पेरिस के लिए रवाना हुए खिलाड़ी
जान महिलाओं के साथ लंदन में पार्टी करने के बाद अमेरिकी बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी पेरिस के लिए रवाना हो गए थे। पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले अमेरिका की बास्केटबॉल टीम की मुकाबला सर्बिया के साथ हुआ। सर्बिया के साथ खेले गए इस मैच को अमेरिका ने आसानी से जीत लिया था। वहीं ओलंपिक खेलों में अमेरिकी बास्केटबॉल टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले चार ओलंपिक खेलों में अमेरिकी बास्केटबॉल टीम ने लगातार गोल्ड मेडल जीता है।
USA Basketball team arriving in Lille, France for there first Olympic game on 7/28th against Serbia. Let’s go USA! 🇺🇸 #OlympicGames #Basketball #NBA
| Olympics 🎥: The Olympic Games pic.twitter.com/AOAncWlDtY— Jim Yang (@bionicleap77) July 24, 2024
ये भी पढ़ें:- रिटायरमेंट की उम्र में ओलंपिक में डेब्यू करने जा रही ये खिलाड़ी, खत्म होगा 38 साल का इंतजार
ये भी पढ़ें:- पेरिस में नीता अंबानी का जलवा, फिर बनीं IOC की मेंबर