---विज्ञापन---

पेरिस ओलंपिक से पहले दो अनजान महिलाओं ने खिलाड़ियों संग बिताई रात, कैमरे में तस्वीरें कैद

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहुंचने से पहले अमेरिका की बास्केटबॉल टीम ने अपना आखिरी ओलंपिक अभ्यास मैच लंदन में खेला। इसके बाद खिलाड़ियों ने लंदन में पूरी रात 2 अंजान खूबसूरत महिलाओं के साथ पार्टी की। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jul 25, 2024 11:59
Share :
Paris Olympic 2024 usa basketball team
Paris Olympic 2024 usa basketball team

Paris Olympic 2024: अमेरिका की बास्केटबॉल टीम ने हाल ही में अपना अंतिम ओलंपिक अभ्यास मैच लंदन में खेला। इस मैच को अमेरिका ने जीत लिया था। जिसके बाद खिलाड़ी अपने साथियों और दो खूबसूरत महिलाओं के साथ रात बिताने के लिए 5 स्टार में पहुंचे थे। इस दौरान केविन डुरंट, जेसन टैटम और एंथनी डेविस जैसे खिलाड़ियों को स्पॉट किया गया। दरअसल मैच जीतने की खुशी में अमेरिकी खिलाड़ियों ने लंदन में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया।

---विज्ञापन---

अंजान महिलाओं के साथ दिखे अमेरिकी खिलाड़ी

पार्टी वाली रात केविन डुरंट पूरे काले कपड़े पहले हुए दिखे। इसके अलावा टैटम ने नारंगी रंग का एयर जॉर्डन स्वेटर और जॉगर्स पहन रखे थे और डेविस ने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। इसके अलावा अनजान महिलाएं भी खिलाड़ियों के पीछे होटल आई। जिनको स्लीवलेस सफेद टॉप और जींस में देखा गया था। अमेरिकी खिलाड़ियो के साथ दिखने वाली खूबसूरत महिलाओं की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक में एथलीटों के शारीरिक संबंध बनाने के अनोखे किस्से, मेडल विजेता खिलाड़ियों ने खोले कई राज

पार्टी के बाद पेरिस के लिए रवाना हुए खिलाड़ी

जान महिलाओं के साथ लंदन में पार्टी करने के बाद अमेरिकी बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी पेरिस के लिए रवाना हो गए थे। पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले अमेरिका की बास्केटबॉल टीम की मुकाबला सर्बिया के साथ हुआ। सर्बिया के साथ खेले गए इस मैच को अमेरिका ने आसानी से जीत लिया था। वहीं ओलंपिक खेलों में अमेरिकी बास्केटबॉल टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले चार ओलंपिक खेलों में अमेरिकी बास्केटबॉल टीम ने लगातार गोल्ड मेडल जीता है।

ये भी पढ़ें:- र‍िटायरमेंट की उम्र में ओलंप‍िक में डेब्‍यू करने जा रही ये ख‍िलाड़ी, खत्‍म होगा 38 साल का इंतजार

ये भी पढ़ें:- पेरिस में नीता अंबानी का जलवा, फिर बनीं IOC की मेंबर

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jul 25, 2024 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें