---विज्ञापन---

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दो धाकड़ देशों से भिड़ेगा पाकिस्तान, शेड्यूल का हुआ ऐलान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान 2 देशों के साथ ट्राई सीरीज खेलने वाला है, जिसके शेड्यूल का ऐलान हो गया है।

Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jan 25, 2025 15:58

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी देशों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार मेगा इवेंट में कुल 8 टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान मेगा इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो धाकड़ देशों से भिड़ने वाली है, जिसके शेड्यूल का ऐलान हो गया है।

इन 2 धाकड़ देश से भिड़ेगा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का दावेदार भी माना जा रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी उसी के पास है। ऐसे में वह अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलने वाली है, जिसके शेड्यूल का ऐलान भी हो गया है। ये सीरीज 8 से 14 फरवरी के बीच खेली जाएगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

यहां देखें पूरा शेड्यूल

8 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

10 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

---विज्ञापन---

12 फरवरी – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची

14 फरवरी – फाइनल, नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची

वेस्टइंडीज से भिड़ रहा है पाकिस्तान

फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान अपने नाम कर चुकी है, जबकि दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेला जा रहा है। इस सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा है, जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज खासा कमाल नहीं कर सके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को भिड़ंत होने वाली है। दर्शक इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

First published on: Jan 25, 2025 03:58 PM

संबंधित खबरें