Pakistan vs Bangladesh Test Series: पाकिस्तान की टीम घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। दो मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होगी। टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए अहम होगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम एक ऐसा काम करने जा रही है, जो 28 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम से अबरार अहमद को हटा दिया गया है। उन्हें शाहीन्स टीम में भेजा गया है। ऐसे में 28 साल में ये सिर्फ दूसरी बार होगा जब पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से फास्ट बॉलिंग अटैक के साथ उतरेगी।
नसीम शाह की वापसी
इस टीम में करीब एक साल के बाद नसीम शाह की वापसी होगी। शाहीन शाह अफरीदी के साथ ही खुर्रम शहजाद और ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित करने वाले मीर हमजा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद अली टीम में अन्य तेज गेंदबाज होंगे।
Pakistan Shaheens squad for second four-day match against Bangladesh A 🚨
Abrar Ahmed and Kamran Ghulam have been released from the first #PAKvBAN Test squad 🏏
---विज्ञापन---More details ➡️ https://t.co/pGXrd4VmVy pic.twitter.com/BCdYPP7iXU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 17, 2024
आमिर जमाल के खेलने की संभावना नहीं
इसी के साथ आमिर जमाल के चोट के कारण पहले टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है। अबरार के बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम सितंबर 1995 के बाद से घरेलू टेस्ट में केवल दूसरी बार एक्सपर्ट स्पिनर के बिना खेलेगा। हालांकि पाकिस्तान ने 2000 के दशक की शुरुआत में शाहिद अफरीदी के साथ स्पिनर के तौर पर कुछ टेस्ट खेले थे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम दिसंबर 2019 में रावलपिंडी में ऑल पेस अटैक के साथ खेली थी।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी।
बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल्लाह, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन। लिटन दास, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन, नुरुल हसन और खालिद अहमद।
Edited By