---विज्ञापन---

अन्य खेल

डायमंड लीग फाइनल में दूसरी पोजीशन पर रहकर भी इतिहास रच गए नीरज चोपड़ा, हासिल की ऐसी उपलब्धि कि बन गए मिसाल!

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2025 फाइनल में दूसरे पायदान पर रहे। वो भले ही प्रतियोगिता जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया। वो अपनी स्ट्रीक को कायम रखने में सफल हुए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 29, 2025 07:01
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Makes History: भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में एक बार फिर कमाल कर दिया। उन्होंने डायमंड लीग 2025 के फाइनल में हिस्सा लिया था। वो यह खिताब भले ही नहीं जीत पाए हैं लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया है। नीरज दूसरे पायदान पर रहे और उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है कि वो सभी के बीच मिसाल बन गए हैं।

नीरज दूसरे पायदान पर रहे

डायमंड लीग जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा के अलावा जूलियन वेबर और केशोर्न वाल्कॉट मौजूद थे। पहले राउंड में चोपड़ा ने 84.35 मीटर भाला फेंका और तीसरे पायदान पर रहे। इस राउंड में जूलियन वेबर का पलड़ा भारी रहा। दूसरे राउंड में नीरज ने 82 मीटर भाला फेंका। हालांकि, जूलियन वेबर ने 91.37 मीटर भाला फेंकते हुए इस राउंड में भी जीत दर्ज की। इसके बाद लगातार तीन राउंड में भारतीय खिलाड़ी ने फाउल किया। छठे और आखिरी राउंड में नीरज की किस्मत चमकी और उन्होंने 85.01 मीटर भाला फेंक दिया। इसी के चलते वो डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे पायदान पर रहे।

---विज्ञापन---

डायमंड लीग में लगातार तीसरे साल किया ये कारनामा

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया। 2022 में उन्होंने फाइनल जीता था। इसके बाद 2023 और 2024 में वो दूसरे पायदान पर रहे। इस साल भी फाइनल में वो दूसरे स्थान पर रहे। लगातार तीन साल से वो अपनी पोजीशन पर बने हुए हैं। उन्होंने भारत का नाम डूबने से बचाया और पिछले कुछ सालों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा।

---विज्ञापन---

हर प्रतियोगिता में दिख रहा नीरज का जलवा

नीरज ने शानदार प्रदर्शन द्वारा एक और बढ़िया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो 2021 से लगातार हर एक टूर्नामेंट में टॉप 2 में आ रहे हैं। 2021 के टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। नीरज 21वीं सदी के पहले मेल खिलाड़ी हैं, जो लगातार टॉप 2 में 26 बार फिनिश किए हैं। यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है और वो इसे आने वाली प्रतियोगिताओं में भी जारी रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:- Diamond League 2025 Final: नीरज चोपड़ा का टूटा सपना, जूलियन वेबर ने जीता खिताब

First published on: Aug 29, 2025 07:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.