T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आज ही के दिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 13 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। फाइनल में भले ही विराट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया हो लेकिन इस खिलाड़ी ऐसा था जिसने टूर्नामेंट के हर मैच में शानदार प्रदर्शन करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाए थे।
रोहित शर्मा रहे थे टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के योद्धा
टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिससे करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था, वहीं ये दुख कही न कही रोहित शर्मा के अंदर भी थी। जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा अलग ही अंदाज में दिखे थे। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा अर्धशतक, एक पारी में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 257 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.70 का रहा था। वहीं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 92 रन बनाए थे। इतना ही नहीं रोहित ने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा रोहित ने टूर्नामेंट में 24 चौके और 15 छक्के लगाए थे।
𝙒𝙃𝙀𝙉 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 𝘽𝙀𝘾𝘼𝙈𝙀 𝙒𝙊𝙍𝙇𝘿 𝘾𝙃𝘼𝙈𝙋𝙄𝙊𝙉𝙎! 🇮🇳
---विज्ञापन---When time stood still, words were lost, and tears took over… goosebumps guaranteed 🥹
𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐖𝐚𝐥𝐢 𝐅𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐡𝐢𝐫 𝐒𝐞 WATCH NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/bKvGxdrJ4r
or on Star… pic.twitter.com/gragM2NT9p
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2025
आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले रोहित बने थे चौथे कप्तान
इससे पहले टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम इंडिया ने न तो विराट और न ही रोहित की कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तामी में टीम इंडिया ने 13 साल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान भी बने थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।
That iconic walk towards the trophy… 🥺
A moment forever etched in the hearts of a billion 🇮🇳 fans, when @ImRo45 lifted the 2024 ICC T20 World Cup! 🏆
𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐖𝐚𝐥𝐢 𝐅𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐡𝐢𝐫 𝐒𝐞 WATCH NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/bKvGxdrbeT
or on Star… pic.twitter.com/gK9Ne5ODHy
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2025
फाइनल में रोहित का नहीं चला था बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में रोहित शर्मा ज्यादा रन नहीं बनाए पाए थे। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए थे। फाइनल में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 6 चौके और 2 चौके शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल कब तक रहेंगे कप्तान? रवि शास्त्री ने कर दी समय सीमा तय










