New Zealand vs Pakistan 2nd T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच फिलहाल 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान का प्रदर्शन देखकर लग रहा है कि टीम सिर्फ हारने के लिए मैच खेल रही है। छोटी टीमों के खिलाफ भले ही पाकिस्तान की टीम मैच जीत जाती हो लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ पाकिस्तान का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिलता है। पिछले 16 टी20 मैचों में पाकिस्तान की हाल कुछ ऐसा ही रहा है, जिसको देखकर खुद खिलाड़ी शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।
शर्मसार हुआ पाकिस्तान क्रिकेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेइज्जती करवाने के बाद पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दोनों मैचों में पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में पाक खिलाड़ी घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं। बात अगर पाकिस्तान टीम के पिछले 16 टी20 मैचों की करें तो टीम सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है। पाकिस्तान टीम को जो भी जीत मिली है वो जिम्बाब्वे, आयरलैंड और कनाडा जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ही मिली है।
Pakistan in the last 16 T20I Matches:
Lost, Lost, Lost, Lost, Won, Won, Lost, Lost, Lost, Won, Won, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost.
---विज्ञापन---– 4 Wins vs Zim, Ireland & Canada..!!! pic.twitter.com/bVEB7aJhzL
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 18, 2025
ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: पाकिस्तान को फिर मिली शर्मिंदगी वाली हार, कप्तान सलमान आगा को देनी पड़ी सफाई
दूसरे मैच में 5 विकेट से मिली हार
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच डुनेडिन में खेला गया। बारिश से बाधित ये मैच 20 की जगह 15 ओवर का खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बना पाई थी। बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम की तरफ से कप्तान सलमान अली आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए थे।
New Zealand go 2-0 up in the five-match T20I series with a victory in Dunedin 🙌
Scores 👉 https://t.co/YZlHlsigHk pic.twitter.com/u9JiOpYP9i
— ICC (@ICC) March 18, 2025
इसके बाद न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा फिन एलन ने 16 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने निकाला शाहीन अफरीदी का कचूमर, एक ओवर में जड़ डाले 4 गगनचुंबी छक्के