New Zealand vs Pakistan ODI: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैच में बाबर आजम ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया था, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। वहीं अब बाबर की बल्लेबाजी पोजीशन बदलने की बात करने वालों पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली भड़कते हुए दिखाई दिए।
बासित अली ने निकाली अपनी भड़ास
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए बासित अली ने बताया “बाबर तीसरे नंबर पर क्यों खेले? वह चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने आए थे। वे प्रोफेसर कहां हैं जिन्होंने कहा था कि उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए? उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। अब कोई भी सामने नहीं आएगा। जो लोग क्रिकेट के प्रोफेसर बनने की कोशिश करते हैं, उन्हें जूते मारने चाहिए। ” दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, इस दौरान बाबर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
If you troll #BabarAzam after this inning then you are not a cricket fan you are just babar Azam hater.#PAKvsNZ pic.twitter.com/STSXt1KDKs
— Ammar Khan (@Ammar4Khan) March 29, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- MI vs KKR: केकेआर की Playing 11 में होगी धांसू ऑलराउंडर की एंट्री? मुंबई के गेंदबाजों को पार पाना होगा मुश्किल
बासित अली ने आगे टीम चयन और रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा “बाबर और रिजवान को ओपनर बनाने वाला व्यक्ति पाकिस्तान क्रिकेट को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान की टीम एक फ्रेंचाइजी टीम बन गई है। यह वरीयताओं पर आधारित टीम है।”
Babar Azam and dosry players ki 2nd ODI keliye practice jari Babar Azam sakht mehnat kar rahy hain InshaAllah Kal k match men 💯 lazmi aye ga sub Dua kren #BabarAzam𓃵 I #BabarAzampic.twitter.com/pp5Q3L7TqZ
— Babar Azam Army Gang (@BabarArmyGang) March 31, 2025
पहले वनडे में बाबर ने बनाए थे 78 रन
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 मार्च को खेला गया था। इस मैच में बाबर आजम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर 78 रन का पारी खेली थी, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। पहले ही मैच में पाकिस्तान को 73 रन से हार का सामना करना पड़ा था।