Buchi Babu Tournament: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का करियर बहुत तेजी से बदल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के इस 18 वर्षीय शेर को अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। जहां पर उन्होंने खुद को साबित किया, जिसका फल उन्हें अब मिला है। अगस्त महीने के अंत से चेन्नई में खेले जाने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए म्हात्रे को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में सरफराज और उनके छोटे भाई मुशीर खान भी शामिल हैं।
आयुष म्हात्रे को मिली मुंबई की कप्तानी
18 अगस्त से बुची बाबू टूर्नामेंट चेन्नई में शुरू हो रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए 12 अगस्त को मुंबई की टीम का ऐलान हुआ है। जहां पर 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे को कप्तानी मिली है। म्हात्रे ने पिछले साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए कमाल किया था। जिसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
अंडर-19 टीम के कप्तान के रूप में म्हात्रे ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया। जिसके कारण ही उन्हें सरफराज खान जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी की मौजूदगी के बाद भी कप्तानी सौंपी गई है। मुशीर भी म्हात्रे के सीनियर हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेटर सुवेद पारकर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मुंबई की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा निवेश किया है।
🚨 AYUSH MHATRE AS CAPTAIN FOR MUMBAI 🚨
– Ayush Mhatre will lead Mumbai in the Buchi Babu Trophy, Sarfaraz Khan & Musheer Khan are part of the Mumbai team. pic.twitter.com/WS5CqOL5wZ---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2025
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई का स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पारकर (उपकप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर।
ये भी पढ़ें: टी20 में क्या खत्म हुआ ग्लेन मैक्सवेल का औरा? लगातार बल्ले के साथ हो रहे हैं फेल