---विज्ञापन---

खेल

बीसीसीआई की परिवार नीति पर मोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, कह दी ये बड़ी बात

Mohit Sharma: बीसीसीआई ने हाल में ही विदेशी दौरे के दौरान परिवार के साथ जाने को लेकर अपनी नीति में बदलाव किया है। इस नीति में हुए बदलाव को लेकर अब मोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 16, 2025 20:28

Mohit Sharma: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ परिवारों की उपस्थिति को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हालिया निर्देशों पर अपने विचार साझा किए हैं और इस बहस को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.

जानें क्या है बीसीसीआई का नया रुल

BCCI की नया नीति के अनुसार, 45 दिनों से अधिक समय तक चलने वाले दौरों पर खिलाड़ियों के परिवार, जिनमें उनके जीवनसाथी और बच्चे शामिल हैं, पहले दो सप्ताह के बाद केवल 14 दिनों के लिए उनके साथ रह सकते हैं। वहीं, छोटे दौरों में परिवारों को अधिकतम एक सप्ताह की अनुमति दी गई है। ये नियम भारत की पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से मिली हार के बाद लागू किए गए थे।

---विज्ञापन---

 

जहां भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने संतुलित और सामान्य माहौल बनाए रखने में परिवारों की अहम भूमिका का हवाला देते हुए उनकी उपस्थिति का समर्थन किया है, वहीं मोहित शर्मा ने इस पर अब बयान दिया है।

मोहित शर्मा ने कही ये बात

एएनआई से बातचीत के दौरान मोहित शर्मा ने कहा, “कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं। हालांकि, हर किसी की अपनी व्यक्तिगत राय होती है, लेकिन यह समझना जरूरी है कि हम किन चीजों को प्रबंधित कर सकते हैं। परिवारों की मौजूदगी किसी भी तरह से गलत कैसे हो सकती है? अगर कोई चीज़ हमारे बस में नहीं है तो उसे वैसे ही छोड़ देना बेहतर होता है। ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने के बजाय हमें उन चीजों पर ध्यान देना चाहिए जो हमारे नियंत्रण में हैं।”

दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आएंगे नजर

मोहित शर्मा ने 2025 आईपीएल सीजन की नीलामी में “अनकैप्ड खिलाड़ी” के रूप में प्रवेश किया, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

2023 में, मोहित ने गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ एक शानदार वापसी की, जहां उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट चटकाए। अपने आईपीएल करियर में अब तक उन्होंने 112 मैचों में कुल 132 विकेट लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 16, 2025 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें