IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस बार बहुत सारे खिलाड़ियों की टीमें बदल चुके हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी लंबे से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थे लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ये खिलाड़ी भी रिलीज हो गए थे, उनमें आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल है। सीजन-18 में मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। वहीं अब सिराज का आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
विराट को लेकर क्या बोले सिराज?
मोहम्मद सिराज ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा “ईमानदारी से कहूं तो विराट कोहली का मेरे करियर में बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने मेरे बुरे समय 2018 और 2019 में मेरा साथ दिया, उन्होंने मुझे रिटेन भी किया और उसके बाद मेरा प्रदर्शन और ग्राफ ऊपर चला गया। वह बहुत सहायक रहे हैं। आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए बहुत भावनात्मक रहा है। देखते हैं कि आरसीबी के खिलाफ खेलने पर क्या होता है। मैच 2 अप्रैल को है।”
Mohammad Siraj said – “Virat Kohli bhaiya has played a major role in my career. He backed and supported me a lot when I was in a tough situation in 2018-19, he chose to retain me. After that, my performance improved and my career graph went up”. (TOI). pic.twitter.com/mboIuOdFdt
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 20, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: बारिश की भेंट चढ़ सकता है पहला मैच, जानें कैसा रहेगा मौसम?
RCB के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद सिराज ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट खेला था। सिराज आरसीबी के मुख्य गेंदबाज बन गए थे। इसके अलावा सिराज आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 87 मैचों में 83 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान सिराज का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था।
Mohammed siraj for Gujarat Titans in Practice
-Looks in good rhythm
-Important season for him#IPL2025pic.twitter.com/Z4JysZjVom— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) March 20, 2025
विराट-सिराज होंगे आमने-सामने
आईपीएल 2025 में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली का सामना मोहम्मद सिराज से होगा। आईपीएल में पहली बार ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। दूसरी तरफ सिराज गुजरात टाइटंस के कैंप में जमकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान उनको शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पहली बार मिलेगी मैच फीस, 5 नए कप्तान, कई मायनों में खास होगा आईपीएल का यह सीजन